वर्ल्ड कप को देखते हुए BCCI फिटनेस को लेकर सख्त, खिलाड़ियों को आइपीएल में भी पालन करना होगा एनसीए का फिटनेस प्लान

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 13 मार्च 2022। आगामी वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआइ ने खिलाड़ियों को ये निर्देश दिया है कि वो आइपीएल के दौरान भी फिटनेस प्लान का पालन करें जिससे अनावश्यक ब्रेकडाउन और चोट से बचा जा सके। खिलाड़ियों के लिए ये प्लान नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) द्वारा तैयार किया गया है। ये निर्देश सभी फ्रेंचाइज के खिलाड़ियों पर लागू होगा। बीसीसीआई ने आइपीएल के सभी टीमों को बता दिया है कि फिटनेस मैनेजमेंट में इस बार एनसीए का डायरेक्ट रोल रहेगा। एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण उन खिलाड़ियों की फिटनेस को मानिटर करेंगे जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे। बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने कहा है कि इसका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी फिट रहे और अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहे।

बीसीसीआइ फिटनेस को लेकर सख्त क्यों है?

दो साल पहले जब रोहित शर्मा ने टी20 और वनडे से हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण ब्रेक लिया और एक दिन बाद ही वे आइपीएल के फाइनल में उतरे तो कई तरह के सवाल उठे थे। यहां तक कि हार्दिक पांड्या के फिटनेस को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी जब वे अपनी सर्जरी के बाद लौटे थे। इस कारण टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने गेंदबाजी भी कम किया था। बीसीसीआइ भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए इस फिटनेस प्लान पर काम करना चाहती है।

जय शाह ने कहा “हम चाहते हैं कि द्विवपक्षीय सीरीज या कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले हमारे खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहे। एनसीए में हमारा फिटनेस कैंप है और आगे भी इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा “आप 10 महीने भारत के लिए खेलते हैं केवल 2 महीने आइपीएल में खेलते हैं। ऐसे में जब फिटनेस की बात आती है तो एनसीए और सपोर्ट स्टाफ पर भरोसा करें। कुछ खिलाड़ियों ने अपनी चिंता जताई है कि आइपीएल टीम के फीजियो और ट्रेनर इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे। खिलाड़ी इसकी चिंता न करें बीसीसीआइ इन मुद्दों को संभाल लेगी”

Leave a Reply

Next Post

जम्मू-कश्मीर: चुनावी आहट से बौखलाए आतंकी, 12 दिनों में तीन पंचायत प्रतिनिधियों को निशाना बनाया

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव श्रीनगर 13 मार्च 2022। समीर अहमद बट 8 मार्च की दोपहर बाद अचानक ही श्रीनगर से खनमोह अपने घर पहुंचे। शाम होते ही उनका पड़ोसी साकिब अपने एक दोस्त के साथ उससे मिलने आया। जैसे ही समीर कमरे से बाहर आंगन में आए, साकिब और उसके […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र