इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 28 दिसंबर 2022। लेह-लद्दाख और जम्मू- कश्मीर की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम क्रमशः तीन और चार बजे एक अहम बैठक बुलाई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। इस बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा खुफिया एजेंसी IB और रॉ के प्रमुख भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू के सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद यह अहम बैठक बुलाई गई है।
इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
अमित शाह की इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों, ड्रोन गतिविधि, टारगेट किलिंग और कश्मीरी पंडितों पर हमलों के मुद्दे पर चर्चा की जा सकती हैं। बता दें कि जम्मू शहर के साथ सटे सिद्दड़ा इलाके में बुधवार तड़के सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और हथियार भी मिले हैं। मौके पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीमें मौजूद हैं। अभी संबंधित क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।