आज के युग में पत्रकारिता के भी अनेक माध्यम हो गये हैं, जैसे – अखबार, पत्रिकायें, रेडियो, दूरदर्शन, वेब-पत्रकारिता आदि। बदलते वक्त के साथ बाजारवाद और पत्रकारिता के अंतर्संबंधों ने पत्रकारिता की विषय-वस्तु तथा प्रस्तुति शैली में व्यापक परिवर्तन हुआ है ऐसे में “इंडिया रिपोर्टर लाइव” डॉट कॉम का मकसद डिजीटल पत्रकारिता के इस युग में पत्रकारिता के मूल्यों और सिद्धांतों को ध्यान में रखकर पाठकों तक सच्ची और निष्पक्ष खबरें पहुंचाना है और फेंक समाचार को रोकना है। “इंडिया रिपोर्टर लाइव” केन्द्र व राज्य सरकारों के कामों को पाठकों के सामने रखने के साथ ही जरूरत पडऩे पर जनहित में सरकारों को भी आईना दिखाने का काम करेगा।