
इंडिया रिपोर्टर लाइव
ढाका 19 अप्रैल 2025। बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गुरुवार को हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता भाबेश चंद्र रॉय की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉय को उनके घर से अगवा कर ले जाया गया और पीट-पीटकर मार डाला गया। ढाका से लगभग 330 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में दिनाजपुर के बसुदेबपुर गांव के निवासी भाबेश चंद्र रॉय (58) का शव गुरुवार देर रात बरामद किया गया।
भारत ने जताई कड़ी आपत्ति
इस प्रकार की घटना बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर सवाल खड़े कर रहा है। इसी बीच भारत ने भी बांग्लादेश को आड़े हाथों लिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश को दूसरों की आलोचना करने की बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार करने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है।
घर से अगवा कर की हत्या
रॉय की पत्नी शांतना ने द डेली स्टार को बताया कि उन्हें शाम करीब 4:30 बजे एक फोन आया था। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों ने घर पर उनकी मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए यह कॉल किया था। रिपोर्ट में कहा गया कि करीब 30 मिनट बाद दो मोटरसाइकिलों पर चार लोग आए और भाबेश को अगवा कर नरबारी गांव ले जाया गया, जहां उनको बेरहमी से पीटा गया। रिपोर्ट के अनुसार रॉय को जब घर वापस छोड़ा गया तो वह बेहोश थे और परिवार के सदस्य उन्हें दिनाजपुर के एक अस्पताल ले गए। हालांकि, वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रॉय बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद की इकाई के उपाध्यक्ष और क्षेत्र में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता थे।
जांच में जुटी पुलिस
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें इन दिनों लगातार सामने आ रही है। हालांकि मामले में बिराल पुलिस स्टेशन के अधिकारी अब्दुस सबूर ने बताया कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।