इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 31 अगस्त 2020। जिले में दिनांक 1 सितम्बर से 6 सितम्बर तक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा आई.आई.टी., जे.ई.ई. के लिए परीक्षा केन्द्र में निःशुल्क आवागमन की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में परीक्षा के जिले में सुचारू रूप से संचालन के लिए अशोक कुमार भार्गव जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (छ.ग.) मोबाईल नंबर 9009154698 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डी.एस.बेदी मोबाईल नंबर 9425542078 विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा, अश्वनी कुमार भारद्वाज मोबाईल नंबर 8959371195 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मस्तुरी, आर.के. अंचल मोबाईल नंबर 9977514402 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तखतपुर एवं डाॅ. संजीव शुक्ला मोबाईल नंबर 7974449085 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोटा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपरोक्त परीक्षा में निःशुल्क आवागमन हेतु इच्छुक परीक्षार्थी ब्लाॅक के सहायक नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है।