पंजाब में नई सियासी हलचल: सीएम चन्नी से मिलीं पटियाला की सांसद परनीत कौर, कई मायनों में खास रही मुलाकात

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

चंडीगढ़ 15 नवंबर 2021। पंजाब की सियासत में एक और हलचल देखने को मिली। पटियाला से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने रविवार को मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। बताया जाता है कि बातचीत का मुख्य विषय पटियाला के मेयर संजीव बिट्टू थे। हालांकि दोनों की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

दरअसल परनीत कौर की चंडीगढ़ आकर सीएम चन्नी से मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि उनके पति कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ चुके हैं और अपनी अलग पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी भी बना ली है। वहीं परनीत कौर ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इन दिनों कैप्टन के करीबी कहे जाने वाले पटियाला के मेयर संजीव बिट्टू के खिलाफ बगावत हो रही है। कुछ दिन पहले उन्होंने कैप्टन के हक में बयान दिया था। इसके बाद कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी सहित दिग्गज कांग्रेसी पटियाला पहुंचे थे। तब संभावना थी कि मेयर को हटा दिया जाएगा। हालांकि परनीत कौर के कांग्रेस में ही होने की वजह से पार्टी ने यह जोखिम नहीं लिया। 

यह भी चर्चा है कि पटियाला में ज्यादातर पार्षद कैप्टन के पक्के समर्थक हैं। बैठक के दौरान भी परनीत पटियाला के मेयर के पक्ष में दिखीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पटियाला मेयर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के महत्वपूर्ण डेयरी प्रोजेक्ट को लेकर भी कुछ अहम बिंदुओं पर सुझाव दिया।

सिद्धू ने की थी व्यक्तिगत टिप्पणी

हाल ही में नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को घेरने के लिए उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी थी। सिद्धू ने कहा था कि परनीत कौर भी कैप्टन के साथ नहीं हैं। परनीत कौर ने कभी इस मुद्दे पर जवाब भी नहीं दिया कि वह कांग्रेस में रहेंगी या पति कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ जाएंगी। इस बारे में कैप्टन से भी पूछा गया था लेकिन उन्होंने इस सवाल को मूर्खतापूर्ण बता दिया था। हालांकि परनीत कौर ने सिद्धू को जरूर घेरा था। उनका कहना था कि कैप्टन के खिलाफ हुई बगावत सिद्धू की ही साजिश थी।

कैप्टन की वापसी के हो रहे प्रयास

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस में वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं। चन्नी सरकार के मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका ने अमरिंदर सिंह को लेकर बड़ा दावा किया है। वेरका का कहना है कि कैप्टन कांग्रेस में वापस आ सकते हैं। उनकी वापसी के लिए काम भी किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़: फ्री फायर गेम खेलने के दौरान हुआ मोबाइल ब्लास्ट, नौ साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव जांजगीर-चांपा 15 नवंबर 2021। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में गेम खेलने के दौरान मोबाइल में धमाका हो गया। इस धमाके में एक नौ साल का बच्चा बुरी तरह झुलस गया। हादसे के वक्त बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम चला रहा था। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले