राहुल की नाव वाली फोटो पर नरोत्तम का तंज, बोले नाव में छेद हो गया, एक-एक कर यात्री उतर रहे हैं

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

भोपाल 20 सितंबर 2022। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी आ गए हैं। मिश्रा के निशाने पर वह वीडियो है, जिसे कांग्रेस ने जारी किया है। इसमें राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केरल में ड्रैगन बोट चलाते नजर आ रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की नाव मझधार में लेकर कौन गया? डगमगा क्यों रही है? अभी तक चला कौन रहा था? इनके पूर्वज अच्छी खासी नाव देकर गए थे। अब तो पूरी नाव डगमगाने लगी है। मिश्रा ने कहा कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और अब अरुणोदय चौबे ने भी कांग्रेस छोड़ दी। राहुल गांधी को कमलनाथ और अजय सिंह राहुल भैया दोनों की सोच देखेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि कांग्रेस की नैया क्यों डगमगा रही है। मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की नाव में छेद हो गया है। एक-एक करके सारे यात्री उतरकर जा रहे हैं। जिम्मेदार भी वो खुद है। स्वयं को आत्ममंथन करने की जरूरत है।
 
किसानों से माफी मांगे राहुल गांधी

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी पहले भी झूठ बोलने आए थे। इसी मध्यप्रदेश में दस दिन में दो लाख रुपये का कर्ज माफ करने का बोल गए थे। जब वे अंदर घुसे तो किसानों से माफी मांगे। किसान डिफॉल्टर हो गए। दस दिन में किसानों का कर्जा क्यों माफ नहीं किया? यदि किसी का कर्जा माफ किया हो तो उसे अपनी पदयात्रा में राहुल गांधी साथ चलाए।

इस वजह से राहुल के नाम का प्रस्ताव पास नहीं हुआ
प्रदेश कांग्रेस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन का निर्णय सोनिया गांधी पर छोड़ा है। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि यहां के अनुभवी नेताओं को पता है कि राहुल गांधी कांग्रेस को डूबो देंगे। इसी वजह से राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव पास न तो किया और न ही करेंगे। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह भी कह रहे हैं कि पदयात्रा से वोट नहीं मिलते। 

Leave a Reply

Next Post

भाजपा नेता नारायण राणे को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, बंगले पर अवैध निर्माण को तोड़ने का दिया आदेश

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 20 सितंबर 2022। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद नारायण राणे को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी को दो सप्ताह के भीतर मुंबई में उनके बंगले में चल रहे अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने का निर्देश दिया है। […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी