
मुंबई 29 जुलाई 2022 । आज डॉलर के मुकाबले रुपए में 50 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 79.25 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले एक साल में रुपए में यह सबसे बड़ा उछाल है. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से भी रुपये को बल मिला. धारणा मजबूत होने का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा है. आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में तेजी रही. निफ्टी तीन महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है. इन तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 2302 अंकों का भारी उछाल दर्ज किया गया है. इन तीन दिनों में शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में 9 लाख करोड़ रुपए का उछाल आया है.