आरएसएस से सवाल करो जवाब भाजपा देती है ये रिश्ता क्या कहलाता है

indiareporterlive
शेयर करे

आरएसएस कहती है वो राजनीतिक पार्टी नही तो जवाब भाजपा से क्यो दिलवाती है?

मोहन मरकाम के सवालों का जवाब मोहन भागवत के प्रवक्ता क्यो नही देते भाजपा क्यो दे रही है?

तो क्या आरएसएस ही भाजपा के सभी गतिविधियों में संलिप्त है जैसे नान-घोटाला,कृषि-घोटाला,ई-टेंडर घोटाला?

रायपुर 19 मई 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के बयान पर सवाल दागते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सवाल करते हुए कहा था कि कोरोना महामारी के समय जब लाखों मजदूर रोड में बेहाल चल रहे हैं,उनकी रोजी-रोटी छीन गयी है और हिंदूवादी राजनीति करने वाली आरएसएस इस कठिन समय मे कहां है, इसका जवाब आरएसएस से अपेक्षित था लेकिन अपना नंबर बढ़ाने और प्रदेश अध्यक्ष पद बचाने की जुगत में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने मोहन मरकाम के सवालों का जवाब देना मुनासिब समझा।

प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर बार यह कहता है कि उसका कोई राजनीति से लेना देना नहीं है और ना भारतीय जनता पार्टी के कामों में वह दखलअंदाजी करती हैं, ना ही भारतीय जनता पार्टी को कोई आदेश देती है लेकिन जब सवाल सीधे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से था तो जवाब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिया जाना इससे स्पष्ट हो जाता है कि आरएसएस और भाजपा सिक्के के दो पहलू हैं और आरएसएस भाजपा को चुनाव जिताने में मदद करती है और बदले में अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब भाजपा से ही दिलवाती है।

प्रवक्ता विकास तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पूछा है कि क्या भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के बयान को आरएसएस का अधिकारिक बयान माना जाए और अगर वह आरएसएस का आधिकारिक बयान नहीं है तो इस पर आरएसएस आपत्ति क्यों नहीं ले रही है और अगर विक्रम उसेंडी का बयान आरएसएस का अधिकृत बयान है तो यह बात स्पष्ट है कि पिछले 15 सालों में जो कारगुजारी भाजपा राज में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनके मंत्री गणों ने की है उसके पीछे सीधा-सीधा आदेश और नियंत्रण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रहा होगा, चाहे वह 36 हजार करोड़ का नान घोटाला हो, चाहे वह साढे़ चार हजार करोड़ का ई टेंडरिंग घोटाला हो, रोड निर्माण घोटाला हो या कृषि विभाग में भ्रष्टाचार हो लगातार भाजपा के 15 साल के शासन में गोवंश की भूख में निर्मम हत्या की गई जिसमें कि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से लेकर गौशाला के संचालक आरएसएस के नेता और स्वयंसेवक थे।

प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान से तिलमिला आरएसएस के लिए लाजमी था और कोरोना महामारी के समय बेरोजगार,मजलूम मजदूर जिनकी संख्या लाखों में है जो लगातार हजारो किलोमीटर पैदल ही अपने घर की ओर निकल गए हैं जिनमें से अधिकतर हिंदू समाज से हैं और हिंदू समाज और हिंदुत्व की राजनीति करने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोदी सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों का दबे स्वर में समर्थन कर रही है और केवल चुनाव के समय भाजपा को जिताने के लिए हिंदू और हिंदुत्व की बात करती है

प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सवालों का जवाब आरएसएस को देना चाहिये ना की भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अथवा प्रवक्ता को और अगर भाजपा का जवाब आरएसएस का अधिकृत जवाब है तो आरएसएस के प्रवक्ताओं को भाजपा के पिछले 15 साल के घोटालों पर भी जवाब जनता के समक्ष देना चाहिये।

Leave a Reply

Next Post

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक्सप्रेस-वे का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता का जायजा लिया

शेयर करेरायपुर, 19 मई 2020। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज रायपुर रेलवे स्टेशन से केन्द्री के मध्य बने एक्सप्रेस-वे का औचक निरीक्षण कर निर्माण-सुधार कार्यो की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने तेलीबांधा स्थित आर.ई. वॉल निर्माण का निरीक्षण किया और एक्सप्रेस-वे में अन्य फ्लाई ओव्हरों में चल रहे […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय