टेस्ट में पाकिस्तान की लगातार छठी हार, इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाई, ब्रूक-रूट के बाद जैक लीच चमके

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मु्ल्तान 11 अक्टूबर 2024। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हरा दिया है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने सात विकेट पर 823 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। उन्हें 267 रन की बढ़त हासिल थी। इसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 152 रन बना लिए थे। शुक्रवार को पांचवें दिन पाकिस्तान टीम 220 रन पर सिमट गई। गुरुवार के स्कोर में टीम 68 रन ही जोड़ पाई और बाकी बचे चार विकेट गंवा दिए। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अगला मुकाबला 15 अक्तूबर से मुल्तान में ही खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम की यह टेस्ट में लगातार छठी हार है। इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम को लगातार तीन टेस्ट और बांग्लादेश ने लगातार दो टेस्ट में हराया था। वहीं, अपने घर में पाकिस्तान लगातार तीसरा टेस्ट हारा है। पाकिस्तान की दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज जैक लीच की फिरकी की आगे टिक नहीं सके। लीच ने चार विकेट लिए।

पाकिस्तान की दूसरी पारी पांचवें दिन 54.5 ओवर में 220 रन पर सिमट गई। शुक्रवार को पांचवें दिन टीम ने छह विकेट पर 152 रन से आगे खेलना शुरू किया और 68 रन जोड़ने में चार विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान को पांचवें दिन पहला झटका अगा सलमान के रूप में लगा। सलमान ने आमिर जमाल के साथ सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी निभाई। वह 84 गेंद में सात चौके की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। जमाल ने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। वह नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। शाहीन अफरीदी 10 रन, नसीम शाह छह रन बनाकर आउट हुए। अबरार अहमद एब्स हर्ट हुए और इस तरह पाकिस्तान की टीम 220 रन ही बना सकी। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका था। अब्दुल्ला शफीक खाता नहीं खोल पाए। वहीं, सैम अयूब 25 रन, कप्तान शान मसूद 11 रन, बाबर आजम पांच रन, सऊद शकील 29 रन और मोहम्मद रिजवान 10 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्लैंड की ओर से लीच के अलावा गस एटकिंसन और ब्राइडन कार्स ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Next Post

इंग्लैंड से करारी शिकस्त के बाद पीसीबी का बड़ा फेरबदल, रिटायर्ड अंपायर अलीम डार को मिली चयन समिति में जगह

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुल्तान 11 अक्टूबर 2024। इंग्लैंड से मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बड़ा फेरबदल किया है। रिटायर्ड अंपायर अलीम डार को चयन समिति में शामिल किया गया है। इसके अलावा पूर्व टेस्ट खिलाड़ी आकिब जावेद और अजहर अली भी नई चयन समिति […]

You May Like

नासिक में फायरिंग अभ्यास के दौरान फील्ड गन का गोला फटने से 2 अग्निवीरों की मौत....|....मऊ में भीषण सड़क हादसा; सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, 3 लोगों की मौत; पांच घायल....|....इंग्लैंड से करारी शिकस्त के बाद पीसीबी का बड़ा फेरबदल, रिटायर्ड अंपायर अलीम डार को मिली चयन समिति में जगह....|....टेस्ट में पाकिस्तान की लगातार छठी हार, इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाई, ब्रूक-रूट के बाद जैक लीच चमके....|....हरियाणा विधानसभा चुनाव में कड़वे अनुभव के बाद मायावती का एलान- अब किसी से गठबंधन नहीं करेगी बसपा....|....राहुल गांधी की टेंशन बढ़ी: महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिंदे सरकार ने एक ही बार में OBC और SC वोटरों को लुभाने के लिए चलाए दो तीर....|....हिज्ब-उत-तहरीर को भारत सरकार ने घोषित किया आतंकी संगठन, लगाया प्रतिबंध....|....ट्रंप ने पी.एम. मोदी को बताया सबसे अच्छा इंसान, बोले मेरे दोस्त हैं....|....पाकिस्तान में बड़ा हमला, लोगों को इकट्ठा किया और फिर चलाई गोलियां, 20 लोगों की हत्या....|.......ऐसे सरकारी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएं, मोदी सरकार ने जारी किए आर्डर