इंडिया रिपोर्टर लाइव
मु्ल्तान 11 अक्टूबर 2024। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हरा दिया है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने सात विकेट पर 823 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। उन्हें 267 रन की बढ़त हासिल थी। इसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 152 रन बना लिए थे। शुक्रवार को पांचवें दिन पाकिस्तान टीम 220 रन पर सिमट गई। गुरुवार के स्कोर में टीम 68 रन ही जोड़ पाई और बाकी बचे चार विकेट गंवा दिए। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अगला मुकाबला 15 अक्तूबर से मुल्तान में ही खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम की यह टेस्ट में लगातार छठी हार है। इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम को लगातार तीन टेस्ट और बांग्लादेश ने लगातार दो टेस्ट में हराया था। वहीं, अपने घर में पाकिस्तान लगातार तीसरा टेस्ट हारा है। पाकिस्तान की दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज जैक लीच की फिरकी की आगे टिक नहीं सके। लीच ने चार विकेट लिए।
पाकिस्तान की दूसरी पारी पांचवें दिन 54.5 ओवर में 220 रन पर सिमट गई। शुक्रवार को पांचवें दिन टीम ने छह विकेट पर 152 रन से आगे खेलना शुरू किया और 68 रन जोड़ने में चार विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान को पांचवें दिन पहला झटका अगा सलमान के रूप में लगा। सलमान ने आमिर जमाल के साथ सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी निभाई। वह 84 गेंद में सात चौके की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। जमाल ने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। वह नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। शाहीन अफरीदी 10 रन, नसीम शाह छह रन बनाकर आउट हुए। अबरार अहमद एब्स हर्ट हुए और इस तरह पाकिस्तान की टीम 220 रन ही बना सकी। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका था। अब्दुल्ला शफीक खाता नहीं खोल पाए। वहीं, सैम अयूब 25 रन, कप्तान शान मसूद 11 रन, बाबर आजम पांच रन, सऊद शकील 29 रन और मोहम्मद रिजवान 10 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्लैंड की ओर से लीच के अलावा गस एटकिंसन और ब्राइडन कार्स ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला।