जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)। चांपा कोरबा रोड उच्चाभट्टी के चेकपोस्ट पर 20 मजदूर जो रायपुर दुर्ग भिलाई से इलाहाबाद प्रयागराज जाने के लिए निकले थे मिले चाम्पा -कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते पूरा भरत भर में श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 21मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाऊन कर कोरोना वायरस के संक्रमण आए रोक थाम केंद्र सरकार ने पूरा भरत भर में लॉकडाऊन व धारा 144 का कोरोना वायरस का संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल 3 मई तक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने या फैसला लिया और जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को रोका थाम के फैसला लिया जो भरत देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना है और अच्छी तरह से देश के लिये तत्काल प्रभाव यह लागू इस तरह जिसेसे कोरोना वायरस का संक्रमण से लेकिन केंद्र सरकार व राज्य सरकार इसफैसला से सेकोड़ो व हजारों मजदूर लॉकडाऊनअलग अलग जिला के प्लांटो फसे होने की वजह से वह रायपुर( दुर्ग भिलाई ) से तीन दिन पहले 20 मजदूर इलाहाबाद (प्रयागराज) का रहने वाले थे जो लॉकडाउन के चलते फसे हुये थे अपनी घर व परिवार की चाह में 20 मजदूर पैदल निकले जो तीन व चार जिलों को पुलिसकर्मियों की मुस्तेधि से जिला सुरक्षा व्यवस्था में कड़ी से कड़ी निगरानी व सी, सी, टीवी से निगरानी होते हुये भी वह से भिलाई व रायपुर से निकले भूखे प्यासे बिना नहाये 20 मजदूर जिला जांजगीर चाम्पा के चाम्पा कोरबा रोड के चैक पोस्ट के पास पुलिसकर्मियों के उन 20 मजदूर नजर पड़ी तो पुलिसकर्मियों के दुवारा पूछताछ किया गया मजदूर अपनी बताया कि हमे इलाहाबाद प्रयागराज जाने की बात कही है उसके बाद पुलिस अधिकारी पदमश्री तंवर अनुविभागीय अधिकारी चाम्पा थाना प्रभारी राजेश चौधरी व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चाम्पा एस, डी, एम, श्री बजरंग दुबे जी तहसीलदार डॉ रामविजय शर्मा जी नायब तहसीलदार जयंती देवांगन राजस्व निरीक्षक वर्षों गोस्वमी रोशन सिंह बिंझवार ,आदि राजस्व प्रसाशनिक अधिकारी उपस्थित होकर इन गरीब मजदूरों का रहना खाना पीने के लिये व कपड़ा आदि का व्यवस्था की प्रबंध किया गया इन 20 मजदूरों को चाम्पा के सामुदायिक गांधी भवन में रखा गया ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इन सभी मजदूरों की संपेल ब्लड लेकर रिपोर्ट आने तक गांधी भवन में रखा गया है
चाम्पा तहसीलदार डॉ राम विजय शर्मा जी का कहना है 20 मजदूर जो रायपुर भिलाई से होते हुए इलाहाबाद प्रयागराज जाने के लिए निकले हुए थे जो हमारे द्वारा इन मजदूरों एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिया गया है और खाना-पीना कपड़ा रहना की व्यवस्था के लिए गांधी भवन चांपा में की जाएगी प्रशासन की तरफ
डॉ राम विजय शर्मा
चाम्पा तहसीलदार