पाकिस्तान को बड़ा झटका देने की तैयारी में अमेरिका, गैर-नाटो सहयोगी दर्जा खत्म करने वाला विधेयक पेश

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

वॉशिंगटन 09 जनवरी 2025। पाकिस्तान एक तरफ आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और दूसरी तरफ अफगान तालिबान ने उसकी नाक में दम किया हुआ है। अब अमेरिका भी पाकिस्तान को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रहा है। दरअसल अमेरिकी संसद में एक सांसद ने विधेयक पेश किया है, जिसमें पाकिस्तान का गैर नाटो सहयोगी का दर्जा खत्म करने का प्रस्ताव किया गया है। एक प्रभावशाली रिपब्लिकन सांसद एंडी बिग्स ने संसद में विधेयक पेश किया है। इस विधेयक में कहा गया है कि राष्ट्रपति को तब तक पाकिस्तान को गैर नाटो सहयोगी का दर्जा देने वाला प्रमाणपत्र जारी नहीं करना चाहिए, जब तक पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी नहीं रखता है। विधेयक में ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान को हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान की धरती पर रहकर अपनी गतिविधियां चलाने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।  साथ ही पाकिस्तान को अफगान सरकार के साथ मिलकर हक्कानी नेटवर्क की मूवमेंट को बाधित करने के लिए भी कहा जाना चाहिए।

गैर-नाटो सहयोगी के दर्जे से पाकिस्तान ने अमेरिका से लिए अरबों डॉलर
उल्लेखनीय है कि साल 2004 में अमेरिका ने अल-कायदा और तालिबान से लड़ने के लिए पाकिस्तान को गैर नाटो सहयोगी का दर्जा दिया था। इसके तहत पाकिस्तान को अमेरिका से हथियार, हथियार बिक्री प्रक्रिया में छूट और ऋण कार्यक्रम में भी प्राथमिकता मिलती रही है। इस दर्जे के तहत पाकिस्तान, अमेरिका के आधुनिका हथियारों को भी खरीदने का पात्र है।

बीते करीब दो दशकों में अमेरिका ने इसके तहत पाकिस्तान को अरबों डॉलर की आर्थिक मदद और आधुनिक हथियार दिए हैं, लेकिन पाकिस्तान ने इस मदद का इस्तेमाल आतंकवाद से लड़ने की बजाय उसे और पोषित करने और भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया है। जिस अल-कायदा से लड़ने के लिए पाकिस्तान को अरबों डॉलर मिले, उसी अल-कायदा का प्रमुख ओसामा बिल लादेन पाकिस्तान से ही पकड़ा गया था। यही वजह है कि पाकिस्तान का गैर-नाटो सहयोगी दर्जा खत्म करने की मांग हो रही है। एंडी बिग्स ने जनवरी 2019 में पहली बार यह विधेयक अमेरिकी संसद के निचले सदन में पेश किया था। हालांकि उसके बाद से यह विधेयक खास प्रगति नहीं कर सका और अभी तक संसद से पास नहीं हुआ है। अब एक बार फिर से एंडी बिग्सने यह विधेयक पेश किया है। 

चुनाव जीतने के बाद पहली बार यूएस कैपिटल पहुंचे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप साल 2020 में चुनाव हारने के बाद पहली बार गुरुवार को यूएस कैपिटल पहुंचे। ट्रंप ने यूएस कैपिटल में पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की। चार साल बाद फिर से यूएस कैपिटल आने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। इस दौरान ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों से भी बंद दरवाजों के पीछे बैठकें की। इन बैठकों में ट्रंप ने पार्टी नेताओं के साथ संसद में पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा की। ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। ट्रंप ने पार्टी सांसदों के साथ कनाडा, पनामा, ग्रीनलैंड, कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग और नॉर्थ डेकोटा बाइसन गेम को लेकर भी विमर्श किया। ट्रंप प्रशासन में रिपब्लिकन पार्टी की प्राथमिकता टैक्स में कटौती, सीमा सुरक्षा, अवैध अप्रवासियों को वापस उनके देश भेजने और तेल और गैस का उत्पादन बढ़ाने की रहेगी। 

Leave a Reply

Next Post

चीन छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान बना रहा, हमें अभी भी तेजस का इंतजार! वायुसेना प्रमुख ने जताई चिंता

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 09 जनवरी 2025। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने तेजस लड़ाकू विमानों के अधिग्रहण में हो रही देरी पर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि चीन छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों का परीक्षण कर रहा है, जबकि हम अभी भी […]

You May Like

'विदेश में कोई परेशानी हो तो सरकार पर रख सकते हैं विश्वास', सम्मेलन में बोले जयशंकर....|.... 'उत्तराखंड में इसी माह लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून, विधेयक तैयार', बरेली में बोले सीएम धामी....|....खुद की टीम हार रही और भारत को सलाह दे रहे! पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा- आकिब से सीखें गंभीर....|....कोयला खदान में फंसे श्रमिकों को बचाने की कवायद तेज, महाराष्ट्र से मंगाया गया उच्च क्षमता का मोटर पंप....|....शंभू बॉर्डर पर किसान ने निगला सल्फास, अस्पताल में तोड़ा दम, तीन दिन पहले मोर्चे में आया था रेशम....|....उमर अब्दुल्ला बोले- ...तो बंद कर दो विपक्षी गठबंधन इंडिया, न नेतृत्व और न ही एजेंडे को लेकर स्पष्टता....|....केंद्रीय बजट में बिहार को मिल सकती है बड़ी सौगात, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले संजय झा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा....|....'दिल्ली के जाट समुदाय को ओबीसी लिस्ट में शामिल करें', केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी....|....1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों की जांच पर शासन गंभीर, एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी....|....श्रीलंकाई दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का एलान, 22 महीने बाद कमान संभालेंगे स्टीव स्मिथ