ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 129 पुलिसवालों का चालान, सीसीटीवी चेक कराने के बाद कार्रवाई

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

उज्जैन 22 अक्टूबर 2022। नियम सभी के लिए बराबर होते हैं, फिर वह चाहे कोई आम आदमी हो या फिर वर्दीधारी। हालांकि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि वर्दी की रौब में कुछ पुलिसवाले खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते रहते हैं। अब महाकाल की नगरी उज्जैन में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ ऐक्शन लिया है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पहली बार इतनी बड़ी तादाद में 129 बिना हेलमेट वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर इन सभी पर चलान की कार्रवाई की गई है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में हुई यह कार्रवाई चर्चा का विषय भी बनी हुई है। कोर्ट के निर्देश के बाद आमजनता पर हेलमेट को लेकर मुहिम शुरू करने से पहले एसपी ने यह आदेश जारी किया था कि सभी पुलिसकर्मी जो दो पहिया वाहन चलाते हैं, हेलमेट पहनेंगे लेकिन कई पुलिसकर्मी शहर में बिना हेलमेट के घूमते हुए देखे गए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने ट्रैफिक थाना प्रभारी को स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी स्क्रीन के सामने बिठा कर ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे।

एसपी ने कराई सीसीटीवी जांच
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल को पता चला कि पुलिसकर्मी चेकिंग पाइंट पर ट्रैफिक वालों को देख रास्ता बदल निकल जाते हैं तो अधीक्षक ने ट्रैफिक थाना प्रभारी को स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में बैठाकर घंटों फुटेज चेक कराए। इसमें जो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के घूम रहे थे, उन सभी को चिह्नित कर चालानी कार्रवाई की गई। उज्जैन में पहली बार हेलमेट को लेकर पुलिसकर्मियों पर ही इतनी बड़ी तादाद में कार्रवाई हुई है। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में चिह्नित किए 129 पुलिसकर्मी भरतपुरी, पाइप फैक्टरी चौराहा, तीन बत्ती व चामुंडा माता पर लगे स्मार्ट सिटी के कैमरे में कैद हुए, जो बिना हेलमेट के थे। सभी को वर्दी व गाड़ी के नंबर से ट्रेस किया गया। अब उनके घर पर ट्रैफिक पुलिस नोटिस भिजवा रही है। सभी के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई तय की गई है।

कल शाम तक पहुंचेंगे नोटिस
यातयात थाना प्रभारी पवन कुमार बागड़ी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए थे कि हेलमेट का पालन जनता से करवा रहे हैं तो पुलिसकर्मी भी नहीं बचने चाहिए। जो ट्रैफिक वालों को देखकर रास्ता बदलकर जा रहे हैं, ऐसे पुलिसकर्मी को कैमरे की मदद से चिह्नित करने के आदेश दिए गए। कंट्रोल रूम में कई घंटों तक कैमरे चेक किए गए, तब 129 पुलिसकर्मी को चिह्नित किया। पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देने पर उन्होंने एक्शन लेते हुए सभी के खिलाफ नोटिस भेजकर चालानी कार्रवाई को कहा है। रविवार तक सभी के यहां नोटिस पहुंच जाएंगे।

पुलिसवालों पर लगा जुर्माना
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि हेलमेट की सख्ती सुरक्षा के लिए है। कई हादसों में हेलमेट ने लोगों की जिंदगी बचाई है, इसीलिए वाहन चालक हेलमेट पहनकर निकले। नियम सभी के लिए हैं, जो पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं पहन रहे थे, उन्हें कैमरों की मदद से पकड़कर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कराई है।

Leave a Reply

Next Post

दर्दनाक सड़क हादसा: मध्य प्रदेश के रीवा में बस ट्रेलर ट्राले से टकराई, 15 लोगों की मौत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रीवा 22 अक्टूबर 2022। मध्य प्रदेश के रीवा के पास बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। 40 लोग घायल हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले