इंडिया रिपोर्टर लाइव
कोलकाता 21 जुलाई 2022। दो वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का गुरुवार को होने वाला शहीद दिवस कार्यक्रम के लिए कोलकाता में मंच सज कर तैयार है। सड़कें पार्टी के झंडों से पटी पड़ी हैं। यह पार्टी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है और इसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटा कर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बेनर्जी विरोधियों को अपना राजनीतिक संदेश देना चाहती हैं। माना जा रहा है कि कोरोना के बाद आयोजित इस रैली से आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भरेंगी। इसी रैली में वे कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकती हैं। शहीद दिवस रैली को लेकर टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी खुद तैयारियों का जायजा ले रह हैं।
10 लाख से अधिक समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद
ममता बनर्जी ने खुद एक वीडियो जारी करके अधिक से अधिक लोगों को शहीद दिवस के मौके पर कोलकाता पहुंचने का आह्वान किया है। इसके बाद से कल से ही समर्थकों का कोलकाता पहुंचना जारी है। खुद अभिषेक बनर्जी कार्यस्थल का जायजा ले रहे हैं और जो लोग यहां पहुंच रहे हैं, उनका स्वागत कर रह हैं। टीएमसी नेताओं की मानें तो इस रैली में 10 लाख से अधिक लोग आएंगे।