भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद क्या आईसीसी ने रद्द किया 100 दिन का काउंटडाउन?

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

दुबई 10 नवंबर 2024। अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद जारी है। बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद अब इस टूर्नामेंट के आयोजन पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। इसके लिए 11 नवंबर को शेड्यूल आना था और ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होनी थी। ऐसे में आईसीसी 11 नवंबर से टूर्नामेंट के शुरू होने तक 100 दिन का काउंटडाउन इवेंट जारी करने का मन बना रहा था। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह भारत के टीम भेजने को माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब तक स्थिति साफ नहीं हो जाती, तब तक के लिए इसे बढ़ा दिया गया है।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, ‘कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है। हम अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर मेजबान और भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं। एक बार पुष्टि हो जाने के बाद हम अपने माध्यमों से इसकी घोषणा करेंगे।’ दूसरे अधिकारी ने 11 नवंबर को होने वाले इवेंट को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘यह केवल एक ट्रॉफी टूर फ्लैग ऑफ और टूर्नामेंट/ब्रांडिंग लॉन्च था। इस पर अभी भी काम जारी रहा है। हालांकि, लाहौर के बाहरी गतिविधियों के कारण अभी इसे पुनर्निर्धारित किया जा सकता है।’

आईसीसी लाहौर शहर में खराब होते मौसम की स्थिति को भी देरी के पीछे एक कारण के रूप में बता रहा है। पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपे जाने के बाद से दोनों पड़ोसी देशों के बीच कूटनीतिक तनाव को देखते हुए इस प्रतियोगिता में भारत की भागीदारी को लेकर चिंता बढ़ गई है। बीसीसीआई ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को शोपीस इवेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की भारत सरकार की अनुमति न मिलने के बारे में सूचित किया है।

भारत सरकार ने नहीं दी अनुमति
पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘यह आईसीसी की प्रतियोगिता है और बीसीसीआई ने वैश्विक संस्था को सूचित कर दिया है कि वह पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वह मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट के कार्यक्रम के बारे में आगे बढ़े। ईएसपीएनक्रिकइनफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई को भारत सरकार से सलाह मिली है कि वह भारतीय टीम को पड़ोसी देश की यात्रा पर न भेजे। इस स्थिति में आईसीसी और पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल पर विचार करना होगा और पाकिस्तान के अलावा एक और वेन्यू तलाश करना होगा।

Leave a Reply

Next Post

'कांग्रेस ने हमेशा देश विरोध की ही बात की', अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर बोले मुख्यमंत्री भजन लाल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव जयपुर 10 नवंबर 2024। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेउ 370 की बहाली की नेशनल कॉन्फ्रेंस की मांग को लेकर मचे सियासी बवाल पर भजन लाल ने शुक्रवार को एक बयान दिया। इसी […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र