क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टीम, कोहली की जगह बाबर, तीन भारतीय भी शामिल

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 05 जून 2023। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। सात जून से शुरू होने वाले इस मैच से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टीम चुनी है। इस टीम में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं मिली है। शुभमन गिल भी इस टीम में जगह नहीं बना पाए हैं, लेकिन पाकिस्तान के बाबर आजम इस टीम में शामिल हैं। भारत के तीन खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है। स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस टीम का हिस्सा हैं और ऋषभ पंत भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार होने की वजह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेलेंगे। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस मैच में खेल सकते हैं। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टीम में उस्मान ख्वाजा और दिमुथ करुणारत्ने को सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है। वहीं, बाबर आजम को तीसरे नंबर पर मौका दिया गया है। बाबर आजम ने 2021 से 2023 के बीच 14 मैचों में 1500 से अधिक रन बनाए हैं। इस टीम में चौथे नंबर पर जो रूट को शामिल किया गया है। रूट ने टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में 22 मैचों में 1915 रन बनाए हैं। वह इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसी दौरान चेतेश्वर पुजारा ने भी भारत के लिए कई शानदार पारियां खेलीं, लेकिन बाबर आजम को प्राथमिकता दी गई। 

हालांकि, रूट को नंबर 4 के बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली और उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ट्रैविस हेड को चुना गया। हेड ने ऑस्ट्रेलिया की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जरूरी विविधता प्रदान की। इस टीम में छठे नंबर पर ऋषभ पंत, सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और आठवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन की शामिल किया गया है।

तेज गेंदबाजों में पैट कमिंस पहले विकल्प हैं और वह टीम के कप्तान भी हैं। इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के स्टार कगिसो रबाडा भी इस टीम का हिस्सा हैं। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑफ द टूर्नामेंट
उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस (कप्तान), जेम्स एंडरसन, कगिसो रबाडा।

Leave a Reply

Next Post

दो दिन में केरल में दस्तक दे सकता है मानसून, कृषि क्षेत्र के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है अच्छी बारिश

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 05 जून 2023। दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र में एक चक्रवात सर्कुलेशन बन गया है, जो आने वाले दो दिनों में तेज हो जाएगा। भारत मौसम विभाग ने बताया कि केरल में मानसून के जल्द आने की संभावनाएं […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन