क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टीम, कोहली की जगह बाबर, तीन भारतीय भी शामिल

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 05 जून 2023। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। सात जून से शुरू होने वाले इस मैच से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टीम चुनी है। इस टीम में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं मिली है। शुभमन गिल भी इस टीम में जगह नहीं बना पाए हैं, लेकिन पाकिस्तान के बाबर आजम इस टीम में शामिल हैं। भारत के तीन खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है। स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस टीम का हिस्सा हैं और ऋषभ पंत भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार होने की वजह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेलेंगे। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस मैच में खेल सकते हैं। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टीम में उस्मान ख्वाजा और दिमुथ करुणारत्ने को सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है। वहीं, बाबर आजम को तीसरे नंबर पर मौका दिया गया है। बाबर आजम ने 2021 से 2023 के बीच 14 मैचों में 1500 से अधिक रन बनाए हैं। इस टीम में चौथे नंबर पर जो रूट को शामिल किया गया है। रूट ने टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में 22 मैचों में 1915 रन बनाए हैं। वह इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसी दौरान चेतेश्वर पुजारा ने भी भारत के लिए कई शानदार पारियां खेलीं, लेकिन बाबर आजम को प्राथमिकता दी गई। 

हालांकि, रूट को नंबर 4 के बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली और उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ट्रैविस हेड को चुना गया। हेड ने ऑस्ट्रेलिया की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जरूरी विविधता प्रदान की। इस टीम में छठे नंबर पर ऋषभ पंत, सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और आठवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन की शामिल किया गया है।

तेज गेंदबाजों में पैट कमिंस पहले विकल्प हैं और वह टीम के कप्तान भी हैं। इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के स्टार कगिसो रबाडा भी इस टीम का हिस्सा हैं। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑफ द टूर्नामेंट
उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस (कप्तान), जेम्स एंडरसन, कगिसो रबाडा।

Leave a Reply

Next Post

दो दिन में केरल में दस्तक दे सकता है मानसून, कृषि क्षेत्र के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है अच्छी बारिश

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 05 जून 2023। दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र में एक चक्रवात सर्कुलेशन बन गया है, जो आने वाले दो दिनों में तेज हो जाएगा। भारत मौसम विभाग ने बताया कि केरल में मानसून के जल्द आने की संभावनाएं […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र