‘दहशतगर्दों का खात्मा करके दम लेंगे’, अनंतनाग में घिरे आतंकी…ड्रोन और पैरा कमांडो से हो रही तलाशी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

जम्मू-कश्मीर 15 सितम्बर 2023। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के घने जंगलों में आतंकवादियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों का व्यापक अभियान शुक्रवार सुबह दूसरे दिन भी जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के ऊंचे इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ‘घेर लेने’ का दावा किया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की तलाश के लिए इजराइल से लिए गए हेरोन (Heron) ड्रोन की मदद ली जा रही है। 15 कोर कमॉडर और GOC विक्टर फोर्स पूरे ऑपरेशन की करीब से निगरानी कर रहे हैं। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत हम यूं ही व्यर्थ नहीं जाने देंगे और आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खात्मे के लिए सभी तरह की नई पीढ़ी के हथियार और उपकरण का इस्तेमाल हो रहे हैं। बता दें कि अनंतनाग में बुधवार को हुई मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, उनके कंपनी कमांडर मेजर आशीष धोंचक (19 आरआर से) और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजामिल भट और एक राइफलमैन शहीद हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि कोकेरनाग के गडोले में सुरक्षा कर्मियों ने एक स्थानीय आतंकवादी उज़ैर खान सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेरा हुआ है। पुलिस ने कहा कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और उपाधीक्षक (DSP) हुमायूं भट की अटूट वीरता को विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस अभियान का नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमारी सेना ने उजैर खान सहित लश्कर के दो आतंकवादियों को घेर लिया है।’ अधिकारियों ने कहा कि अभियान को रात से समय में घना अंधेरा होने के कारण रोक दिया था, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए इलाके में कड़ी घेराबंदी की गई थी कि कोई भी आतंकवादी घेराबंदी से भाग ने सके। आज दिन की शुरुआत में तलाश अभियान फिर से शुरू हुआ और इस दौरान इलाके में छिटपुट गोलीबारी भी हुई है।

Leave a Reply

Next Post

सिंगल और विधवा बेटी ही मृत पिता की संपत्ति की हकदार, तलाकशुदा बेटी नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 15 सितम्बर 2023। दिल्ली उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया कि एक अविवाहित या विधवा बेटी का अपने दिवंगत पिता की संपत्ति पर अधिकार होता है लेकिन तलाकशुदा बेटी पर यह लागू नहीं होता क्योंकि वह भरण-पोषण के लिए पिता पर निर्भर नहीं होती है। […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र