बोले कृषि मंत्री – कृषि कानूनों पर कदम पीछे खींचा है, फिर आगे बढ़ेंगे क्योंकि…

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 25 दिसंबर 2021। किसानों के मैराथन आंदोलन के बाद हाल ही में केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लिया था। अब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के एक बयान से इस बात का इशारा मिला है कि भविष्य में मोदी सरकार एक बार फिर कृषि से संबंधित कानूनों को ला सकती है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि हम फिर आगे बढ़ेंगे।  इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा, ‘हमने कृषि सुधार कानून लाया। लेकिन कुछ लोगों को यह कानून पसंद नहीं आए। आजादी के 70 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़े रिफॉर्म की तैयारी थी। लेकिन सरकार इससे घबराई नहीं है। हमने एक कदम पीछे खींचा है…हम फिर आगे बढ़ेंगे क्योंकि किसान देश के बैकबोन हैं।’

पीएम ने किया था कानून वापसी का ऐलान

यहां बता दें कि पिछले महीने प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अचानक कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कह कर सबको चौंका दिया था। हालांकि, इससे पहले खुद पीएम और कृषि मंत्री समेत अन्य कई भाजपा नेता लगातार कृषि कानूनों के पक्ष में अपनी बात रख रहे थे और किसानों से आग्रह भी कर रहे थे कि वो आंदोलन का हठ छोड़ दें। 

किसानों का लंबा आंदोलन

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों- कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) अधिनियम -2020,  कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार अधिनियम 2020 और आवश्यक वस्तुएं संशोधन अधिनियम 2020  के खिलाफ किसानों का आंदोलन करीब 1 साल तक चला था। पंजाब, यूपी, हरियाणा और राजस्थान से आए हजारों किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं के पास अपना प्रदर्शन कर रहे थे। किसानों ने कानून वापसी नहीं होने तक घर वापसी नहीं करने का ऐलान भी कर रखा था। किसान आंदोलन के दौरान कई बार हिंसा की स्थिति भी पैदा हुई। 

विपक्ष ने सरकार को घेरा था

कृषि कानून वापस लिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले की टाइमिंग को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा भी था। विपक्ष ने आरोप लगाया था अगले साल पंजाब, यूपी जैसे अहम राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और सरकार ने अपने फायदे को देखते हुए चुनाव से कुछ ही महीने पहले कानून वापसी का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Next Post

बाबा का संदेश मानव समाज का सदैव करेगा मार्ग प्रशस्त: त्रिलोक श्रीवास

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 26 दिसंबर 2021। बेलतरा विधानसभा के ग्राम गतोरी में बाबा गुरु घासीदास जयंती का हुआ भव्य आयोजन) परम पूजनीय, प्रातः स्मरणीय, विश्व वंदनीय बाबा गुरु घासीदास की जीवनी, उनके बताए हुए मार्ग, उनके रास्ते और सिद्धांत, सदैव मानव समाज के मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे, […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र