ओडिशा में बस-ट्रक की भयानक टक्कर में तीन की मौत, 20 जख्मी; मुख्यमंत्री ने राहत राशि का किया ऐलान

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

भुवनेश्वर 02 जनवरी 2024। ओडिशा के कटक जिले में एक बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में मंगलवार को कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग जख्मी हो गए। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के निकटतम परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

बस में सवार थे 60 लोग
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा कटक चांदबाली रोड पर सुबह निश्चिंतकोइली ब्लॉक में कटारापाड़ा के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे तब हुआ जब बस की टक्कर ट्रक से हो गई। बस में 60 सवारियां सवार थी। कटक के कलेक्टर एन सेठी ने कहा, “दोनों गाड़ियों के चालक और एक सवारी की हादसे में मौत हो गई। दो मृतक केंद्रपाड़ा जिले के हैं जबकि ट्रक चालक की पहचान नहीं हो सकी है। ट्रक राजस्थान का है।”

तीन यात्री गंभीर रुप से घायल
दमकल केंद्रों और पुलिस कर्मियों की टीम मौके पर पहुंचीं और क्षतिग्रस्त बस के अंदर फंसी सवारियों को बाहर निकाला। एक अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को निश्चिंतकोइली अस्पताल में भर्ती कराया गया, और गंभीर रूप से जख्मी हुए 11 लोगों को एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कटक में स्थानांतरित कर दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि मामूली रूप से घायल हुए कई यात्रियों को निश्चिंतकोइली अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि तीन लोग अब भी “निगरानी में” हैं।

कोहरे के चलते हुआ हादसा 
एक यात्री अर्चना बारिक ने कहा, “घने कोहरे और कम दृश्यता के बावजूद, बस तेज़ गति से जा रही थी। मैं और मेरी बहन चालक की सीट के पास थे। मेरी बहन बस के अंदर फंस गई थी और जब उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था तो उसकी मौत हो गई।” परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। 

Leave a Reply

Next Post

फलस्तीनियों को गाजा के बाहर बसाने के इस्राइली मंत्री के बयान का अमेरिका ने किया विरोध, दी ये नसीहत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव यरूशलम 03 जनवरी 2024। संयुक्त राज्य अमेरिका ने फलस्तीनियों को गाजा के बाहर पुनर्स्थापित कराने के इस्राइली मंत्रियों को बयान को भड़काऊ और गैरजिम्मेदराना बताते हुए खारिज कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका हमेशा से स्पष्ट रहा […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन