कोहली इस वजह से नहीं खेल रहे पहला वनडे, तीसरे नंबर पर उतरेगा यह खिलाड़ी, यशस्वी-हर्षित का डेब्यू

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नागपुर 06 फरवरी 2025। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे नागपुर में खेला जा रहा है। टॉस में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। फैंस के लिए हैरान करने वाली बात यह थी कि जब यशस्वी को कैप दी गई, तो यह तय हो गया कि शुभमन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में मध्यक्रम का कोई खिलाड़ी बाहर होगा। बाद में टॉस के दौरान कप्तान रोहित ने बताया कि विराट कोहली यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनके दाएं घुटने में तकलीफ है। इस बारे में उन्हें बुधवार रात को पता चला और उन्होंने रोहित से इस बारे में बात की थी। ऐसे में उन्हें आराम दिया गया है। 

14000 रन के करीब कोहली
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 14,000 रन के करीब थे। उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए 94 रन की जरूरत थी, लेकिन स्टार बल्लेबाज को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। गुरुवार को टॉस से पहले कोहली को वॉर्मअप करते हुए देखा गया था, लेकिन वह उदास दिख रहे थे और उन्होंने अपने दाएं घुटने पर बैंड बांधा हुआ था।

श्रेयस-गिल में कौन करेगा बैटिंग?
कोहली के नहीं खेलने पर अब रोहित और यशस्वी ओपनिंग करेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर या शुभमन गिल में से कोई एक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का नंबर आ सकता है। ऋषभ पंत पर राहुल को तरजीह दी गई है। यानी राहुल वनडे में और चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग के लिए भारत की पहली पसंद होंगे। इस सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है।

यशस्वी-हर्षित का डेब्यू
वहीं, भारत के लिए यशस्वी और हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू किया। यशस्वी को रोहित ने डेब्यू कैप सौंपी, जबकि शमी ने हर्षित को डेब्यू कैप सौंपी। फिर दोनों खिलाड़ियों को बाकी खिलाड़ियों ने गले लगाकर बधाई दी। यह दोनों टेस्ट और टी20 में भारत के लिए पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। शमी की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। वह 2023 वनडे विश्व कप के बाद पहला वनडे खेलेंगे।

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस का केंद्र पर हमला, जयराम ने उठाया यूसीसी से लेकर जनगणना में देरी और गाजा के भविष्य का मुद़्दा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 06 फरवरी 2025। कांग्रेस ने गुरुवार को समान नागरिक संहिता को लागू करने, जनगणना नहीं कराने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। वहीं गाजा के भविष्य को लेकर ट्रंप के फैसले को अस्वीकार्य बताया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि समान नागरिक […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन