18 अगस्त को एसईसीएल में होगा जबरदस्त हड़ताल- कामरेड हरिद्वार सिंह

indiareporterlive
शेयर करे

कामरेड हरिद्वार सिंह ने सौपा हड़ताल नोटिस

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर(छत्तीसगढ़) 31/07/2020 केंद्रीय श्रम संगठनों एटक, एचएमएस, बीएमएस, सीटू एवं इंटक यूनियन के आह्वान पर 18 अगस्त को राष्ट्रव्यापी एकदिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। इसी निर्णयानुसार  दिनांक 30 जुलाई  2020 को जूम एप्प के जरिये  बीएमएस, एटक, एचएमएस, इंटक, सीटू एवं एसईकेएमसी संगठनो के एस०ई०सी०एल० स्तर के नेताओ की बैठक नाथूलाल  पांडेय की अध्यक्षता में  संपन्न हुयी | बैठक  में नाथूलाल  पांडेय, महामंत्री, के.एम.एस.(एच.एम.एस.) एस०ई०सी०एल०, का० हरिद्वार सिंह, महामंत्री, एस.के.एम.एस.(एटक), एस०ई०सी०एल०, मजरुल हक़ अन्सारी, समन्वयक/आई.आर.प्रभारी, ए.बी.के.एम.एस. (बी.एम.एस.) एस०ई०सी०एल०, पी.के.राय, महामंत्री, आर.के.के.एस.(इंटक) एस०ई०सी०एल०, का०जे.एस.सोढ़ी, महामंत्री, के.एस.एस.(सीटू) एवं गोपाल नारायण सिंह, महामंत्री, एसईकेएमसी, एस०ई०सी०एल० ने विशेष रूप से भाग लिया | लम्बी चर्चा के उपरान्त 18 अगस्त को कोल इण्डिया में एक दिवसीय हड़ताल को शत प्रतिशत करने पर गहन चिंतन-मंथन किया गया | सभी श्रमसंघ के नेताओं ने 2,3 व 4 जुलाई को शानदार हड़ताल करने के लिए एस०ई०सी०एल० के समस्त कोयला मजदूरों को पुनः  बहुत-बहुत बधाई दिया | इसी कड़ी में दिनांक 31-07-2020 को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के केन्द्रीय महामंत्री काo हरिद्वार सिंह के द्वारा अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एसईसीएल बिलासपुर को संबोधित हड़ताल नोटिस सौपा गया | हड़ताल नोटिस की प्रति सचिव, कोल मंत्रालय, भारत सरकार, मुख्या श्रमायुक्त(के०), श्रम मंत्रालय, भारत सरकार, चेयरमैन, कोल इण्डिया लिमिटेड एवं क्षेत्रीय श्रमायुक्त(के०), बिलासपुर (छ०ग०) को भी भेजा गया है | प्रमुख मॉगे :-

1. कोल ब्लॉकों की कॉमर्सियल माईनिंग हेतु प्रस्तावित नीलामी को रद्द किया जाये ।

2. कोल इंडिया के शेयरों के विनिवेश अथवा बाई बैक पर तत्काल रोक लगाई जाये ।

3. कोल इंडिया एवं सिंगरेनी कालरीज कम्पनी लिमिटेड को कमजोर करने के किसी भी कदम को तुरंत रोका जाय । 

4. सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने की योजना पर तत्काल रोक लगाई  जाय ।

 5. कोल इंडिया  और सिंगरेनी कालरीज कम्पनी लिमिटेड में ठेका मजदूरों लिए कोल इंडिया की हाई पावर कमिटी  द्वारा निर्धारित वेतन भुगतान लागू करना सुनिश्चित किया जाय (Ref : CIL परिपत्र संख्या – C-B / JBCCI / HPC / 566  दिनांक 18.02.2013)

6. कोल वेज एग्रीमेंट्स की धारा 9.3.0 / 9.4.0 / 9.5.0 का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाय । 

7. 2 से 4 जुलाई, 2020 की हड़्ताल मे कोल इंडिया के जिन अधिकारियों ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अतिसक्रियता दिखाई है उन पर कारवाई की जाय ।

संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के केन्द्रीय महामंत्री काo हरिद्वार सिंह ने बताया है कि 2,3 व 4 जुलाई को पूरे कोल इण्डिया में ऐतिहासिक हड़ताल हुई | इसके बावजूद भारत सरकार ने कामर्शियल माइनिंग का निर्णय वापस नहीं लिया है | देश के सभी पब्लिक सेक्टर बेचे जा रहे है | रोजगार ख़त्म हो रहा है | मजदूर बेहाल हैं | ऐसी स्थिति में यह बहुत आवश्यक हो गया है की पूरे देश के मजदूर एकजुट होकर भारत सरकार की मजदूर विरोधी एवं उद्योग विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़े |

काo हरिद्वार सिंह ने बताया है कि सभी मजदूर संगठन एकजुट है और 18 अगस्त को कोयला मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में समुचे देश के मजदूर खड़े हो रहे हैं | 35 सार्वजनिक क्षेत्र के मजदूर हड़ताल पर जा रहे हैं, शेष विरोध कर समर्थन देंगे | आगे और भी समर्थन निरंतर मिल रहा है | एस०ई०सी०एल० देश एवं कोल इण्डिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन करने वाली कम्पनी है ऐसे में एस०ई०सी०एल० में शत प्रतिशत हड़ताल सफल होना भारत सरकार के लिए गहरा चोट होगा | 18 अगस्त को एस०ई०सी०एल० के कोयला मजदूर शत प्रतिशत हड़ताल सफल बनाकर भारत सरकार को यह बता देंगे की भारत सरकार की मजदूर विरोधी एवं उद्योग विरोधी नीति हमें मंजूर नहीं है | हम कोयला उद्योग को बिकने नहीं देंगे | काo हरिद्वार सिंह ने बताया है कि सभी संगठनो ने यह तय किया है की किसानों, छात्रो, नौजवानों, महिलाओ एवं तमाम राजनीतिक पार्टियों से भी अपील किया जायेगा कि 18 अगस्त के हड़ताल के समर्थन में खड़े हों | ताकि हड़ताल को सफल बनाया जा सके और उद्योग को बचाया जा सके |

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के कार्यभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए

शेयर करेरायपुर 31 जुलाई 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्री स्वर्णकार को नया दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री स्वर्णकार ने वीआईपी रोड स्थित छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता