हमास की क्रूरता पर नए खुलासे, गाजा पट्टी से तीन बंधकों के बाद अब एक और इस्राइली का मिला शव

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

यरुशलम 19 मई 2024। हमास और इस्राइल बीते सात महीने से जंग लड़ रहे हैं। अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के आतंकियों की दरिंदगी पूरी दुनिया देख रही है। एक के बाद एक बंधकों के शव इस्राइल रक्षा बलों को मिल रहे हैं। एक दिन पहले जहां तीन शव बरामद किए गए थे। वहीं अब शनिवार को एक और बंधक की लाश मिली है। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सेना ने गाजा पट्टी से एक और बंधक का शव बरामद कर लिया है। इससे पहले कल सेना ने एलान किया था कि एक विशेष मिशन के तहत तीन बंधकों के शव को वापस लाया गया। जिन तीन लोगों के शव बरामद हुए थी, उनकी पहचान 53 साल के इत्जाक गेलेंटर, 28 साल के अमित बुस्किला और 23 वर्षीय शानी लौक के रूप में हुई थी।

53 साल के शख्स का शव बरामद
हगारी ने कहा, ‘सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल में नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला कर दिया था। आतंकवादियों ने उस वक्त कईयों को अगवा कर लिया था। अब जिस बंधक का शव बरामद हुआ है उसकी पहचान 53 साल के रॉन बेंजामिन के रूप में हुई है। उसे मेफलसिम के पास मार डाला था और उनके शव को गाजा ले जाया गया था। हगारी ने कहा, ‘गुरुवार रात चलाए गए अभियान में उनका शव गेलेंटर, बुस्किला और लौक के साथ बरामद किया गया है।

बेटियों को भेजा था संदेश
एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंजामिन को आखिरी बार सात अक्तूबर को सुबह साढ़े सात बजे सुना गया था। दरअसल, उन्होंने अपनी दो बेटियों के लिए एक वॉइस मैसेज छोड़ा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह बाइक से रेहोवोट जा रहे थे, तभी रॉकेटों का हमला दिखाई दिया। 

उस सुबह, बेंजामिन किबुतज बेरी के पास बाइक की सवारी के लिए दोस्तों के साथ मिलने के लिए सुबह साढ़े छह बजे निकले थे। जब उन्होंने सायरन सुना तो घर जाने का फैसला किया। उन्होंने अपनी पत्नी ऐलेट के साथ बात की और अपनी बेटी के लिए एक संदेश छोड़ा। 

बालों और टैटू से की थी पहचान
इसस पहले जिन लोगों के शव बरामद किए गए थे, उनमें 23 साल की लौक भी शामिल थी। इस्राइल ने अक्तूबर के अंत में 23 साल की टैटू कलाकार जर्मन-इस्राइली लौक की मौत की पुष्टि की थी। जानकारी के मुताबिक, शानी लौक को उस वक्त बंधक बनाया लिया गया था, जब वह गाजा सीमा के पास सुपरनोवा संगीत समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं। इस संगीत समारोह पर सात अक्तूबर को अचानक हमास ने हमला कर दिया था। इस दौरान कई लोग मारे गए थे और हमास की दरिंदगी के कई वीडियो भी वायरल हुए थे। हमास के आतंकियों ने लौक को बंधक बनाने के बाद एक पिकअप ट्रक में निर्वस्त्र कर घुमाया था। एक वायरल वीडियो में उन्हें पिकअप ट्रक में औंधे मुंह लेटी हुई देखा गया। परिवार ने उनकी पहचान बालों और टैटू से की थी।

इस्राइली युद्ध कैबिनेट के सदस्य ने दी इस्तीफा देने की धमकी
गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर इस्राइली नेताओं के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, इस्राइली युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गैंट्ज ने सरकार से इस्तीफा देने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार तीन सप्ताह के भीतर गाजा में युद्ध के लिए कोई नई योजना नहीं अपनाती है, तो वह इस्तीफा दे देंगे। रिपोर्ट में कहा गया कि इस कदम से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने दक्षिणपंथी सहयोगियों पर और अधिक निर्भर हो जाएंगे। पूर्व इस्राइली रक्षा मंत्री गैंट्ज मांग कर रहे हैं कि कैबिनेट आठ जून तक हमास के खिलाफ युद्ध की योजना तैयार करे।

गैंट्ज ने शनिवार रात चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह सरकार से हट जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हमास को खत्म किया जाना चाहिए, बंधकों को वापस लाया जाना चाहिए, पट्टी में एक वैकल्पिक सरकार की स्थापना की जानी चाहिए, इस्राइली निवासियों को वापस लाया जाना चाहिए और सऊदी अरब के साथ सामान्यीकरण की दिशा में प्रगति करने की योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पीएम नेतन्याहू को जीत या आपदा के बीच चयन करना होगा।

सात माह से जंग जारी
हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइली शहरों पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमले की शुरुआत की थी। इसके बाद हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतारा। इसके जवाब में इस्राइल ने हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा में ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की गई है, जिससे अधिकतर गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है। अब तक इस्राइल और गाजा में कुल मिलाकर 30000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

Leave a Reply

Next Post

कश्मीर में दो आतंकी हमले : शोपियां में भाजपा के पूर्व सरपंच की हत्या, पहलगाम में जयपुर के पर्यटक दंपती घायल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव श्रीनगर 19 मई 2024। दक्षिण कश्मीर में शनिवार देर रात आतंकियों ने दो स्थानों पर हमले में भाजपा के एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी। वहीं राजस्थान के एक पर्यटक दंपती को घायल कर दिया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया है। […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र