चंपई सोरेन की सरकार महिलाओं को देगी वित्तीय सहायता, प. बंगाल की ‘लक्ष्मी भंडार’ की तर्ज बनेगी योजना

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रांची 21 जून 2024। झारखंड सरकार भी अब पश्चिम बंगाल की लक्ष्मी भंडार की तर्ज पर महिलाओं के लिए नगद हस्तांतरण योजना शुरू करेगी। यह योजना मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना रखा जाएगा। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि 25 से 50 वर्ष की आयु वर्ग की सभी श्रेणियों की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सैद्धांतिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि इस योजना के तहत 1,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, लेकिन इसके लिए वित्त विभाग और कैबिनेट से मंजूरी की आवश्यकता है।

दरअसल झारखंड सरकार जल्द ही पश्चिम बंगाल की ‘लक्ष्मी भंडार’ पहल की तर्ज पर महिलाओं के लिए नकद हस्तांतरण योजना शुरू करेगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना’ रखा गया है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, “हमारी सरकार महिलाओं को बेहतर शिक्षा, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में निरंतर सुधार, महिला सशक्तिकरण और परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।” 

उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर सभी तैयारियां करने का निर्देश दिया। योजना का लाभ निर्धारित समय सीमा के भीतर पात्र महिलाओं तक पहुंचाया जा सके। बैठक में मुख्यमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द योजना के लिए एक पोर्टल तैयार करने का भी निर्देश दिया। झारखंड मंत्रिमंडल ने इस साल जनवरी में 50 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं, आदिवासियों और दलितों को वृद्धावस्था पेंशन योजना में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। पहले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को इस योजना का लाभ मिलता था, जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को प्रति माह 1,000 रुपये दिए जाते हैं।

Leave a Reply

Next Post

करीब 30 महीने बाद विधानसभा पहुंचे चंद्रबाबू नायडू; विधायकों की शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ सत्र

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव अमरावती 21 जून 2024। 16वें आंध्र प्रदेश विधानसभा का पहला सत्र शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ ग्रहण प्रक्रिया के साथ शुरू हुआ। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के बुचैया चौधरी ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर सत्र की अध्यक्षता की। सत्र की शुरुआत सुबह के […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र