
इंडिया रिपोर्टर लाइव
अम्बिकापुर 11 अक्टूबर 2020। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार तथा सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में नगर निगम अम्बिकापुर के विभिन्न क्षेत्रों में मेडिकल टीम द्वारा कोविड -19 सैम्पल जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावापारा के चिकित्सा अधिकारी डॉ आयुष जायसवाल के नेतृत्व में प्रतीक्षा बस स्टैंड एवं गुदरी बाजार में 400 लोगों का कोविड-19 जांच हेतु सैम्पल लिया गया। सैम्पल को आर टीपीसीआर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित वायरोलॉजी लैब भेजा गया।
सैम्पल जाँच के दौरान डॉ प्रणव ठाकुर, लैब टेक्नीशियन नवीन सिंह, प्रवीण कुमार, संदीप, कृष्ण कुमार और जीवन राम मौजूद थे।