जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से की सभी इलाकों में सेना पीछे हटाने पर बात

Indiareporter Live
शेयर करे

भाजपा MP का तंज- पैंगोंग सो में भारत की पहल को चीन ने टॉयलेट में फेंका

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 15 जुलाई 2021। भारत और चीन के बीच लद्दाख स्थित एलएसी पर पिछले साल शुरू हुआ तनाव अब तक खत्म नहीं हुआ है। जहां पहले सैन्य स्तर की बातचीत के बाद दोनों देशों ने पैंगोंग सो से सेना पीछे करने पर सहमति जताई थी, वहीं बाकी इलाकों में अब तक आमना-सामना जारी है। हाल ही में SCO की बैठक में जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री के सामने बाकी इलाकों से भी सेना पीछे करने का मुद्दा उठाया। इस पर चीन की प्रतिक्रिया तो अभी साफ नहीं है, लेकिन भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि पैंगोंग सो में सेना पीछे कर भारत ने जो पहल के संकेत दिए थे, उसे चीन ने टॉयलेट में फेंक दिया है।

चीनी विदेश मंत्री से क्या बोले जयशंकर?

दरअसल, जयशंकर ने बुधवार को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) से इतर रखी गई बैठक में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति में कोई भी एकतरफा बदलाव भारत को ”स्वीकार्य नहीं” है। साथ ही उन्होंने सैनिकों की पूरी तरह वापसी और पूर्वी लद्दाख में शेष मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने की आवश्कयता पर जोर दिया क्योंकि मौजूदा स्थिति को लम्बा खींचना ”संबंधों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है।
मंत्रालय ने दोनों विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत के बाद बयान जारी कर कहा था कि इस बात पर भी सहमति बनी है कि दोनों पक्ष जमीनी स्तर पर स्थिरता सुनिश्चित करना जारी रखेंगे और कोई भी पक्ष एकतरफा कार्रवाई नहीं करेगा, जिससे तनाव में वृद्धि हो। इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों पक्ष पारस्परिक हितों को ध्यान में रखते हुए पूर्वी लद्दाख में एलएसी से संबंधित शेष मुद्दों के जल्द समाधान की दिशा में काम करें। साथ ही द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए।

क्या बोले सुब्रमण्यम स्वामी?

जयशंकर और वांग यी की बातचीत को लेकर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जबरदस्त तंज कसे। उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री का कहना है कि जून 2020 के बाद से दिए गए सारे बयान झूठे थे। अब विदेश मंत्री कह रहे हैं कि भारत और चीन को पैंगोंग सो में तनाव कम करने के बाद दूसरे इलाकों से तनाव कम करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

बार-बार हो रही बैठक पर भी स्वामी का तंज:

इससे पहले स्वामी ने बार-बार भारतीय और चीनी विदेश मंत्री और सैन्य कमांडर स्तर की बैठक को लेकर भी ट्वीट में तंज कसा। भाजपा सांसद ने इशारों में भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा- “इसके बाद विदेश मंत्रियों की जल्द बैठक होगी, जिसके बाद फिर मिलिट्री कमांडरों की बैठक होगी। यह तब तक होगा, जब तक इस प्रक्रिया से घृणा नहीं हो जाएगी।

Leave a Reply

Next Post

कांवड़ यात्रा रोकने को हरिद्वार सील, 14 दिन क्वारंटीन, वाहन जब्ती जैसे सख़्त नियम

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 15 जुलाई 2021। कुंभ में हुई फजीहत से सीख लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया था। अब प्रशासन की तरफ से यात्रा को रोकने के लिए हरिद्वार बॉर्डर को 22 जुलाई से सील कर […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन