ENG के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन ने न्यूजीलैंड को बताया तीनों फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीम

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

अबु धाबी 11 नवंबर 2021। 2019 वर्ल्ड कप की उप-विजेता, 2020-21 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन और 2021 टी20 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने तीनों फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन का मानना है कि मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीम न्यूजीलैंड ही है। आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच टाई होने के बाद सुपरओवर तक पहुंचा था और सुपर ओवर भी टाई हो गया था, इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री के आधार पर वर्ल्ड चैंपियन घोषित किया गया था।

आथर्टन ने न्यूजीलैंड के पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने के बाद यह बात कही। न्यूजीलैंड ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में प्रबल दावेदार इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। न्यूजीलैंड की टीम ने तीन साल में तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। टीम ने इसके बाद भारत को हराकर पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीता। आथर्टन ने ‘स्काय स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘उनकी टीम खेल के सभी फॉर्मेट में शानदार है।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने एक और वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई, वह 2019 में पिछला वर्ल्ड कप जीतने के भी बेहद करीब थे, वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता हैं।’

‘सभी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड सबसे मजबूत टीम’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘आपको कहना होगा कि सभी फॉर्मेट में अभी वह सबसे मजबूत टीम है, इसलिए उन्हें बधाई, खिलाड़ियों और पैसे को लेकर सीमित संसाधन के बावजूद शानदार उपलब्धि।’ इंग्लैंड के 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने तीन ओवर के अंदर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और कप्तान केन विलियमसन के विकेट गंवा दिए थे जिन्हें क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा। सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल (42 गेंद में नॉटआउट 72), डेवोन कॉनवे (38 गेंद में 46) और जिमी नीशाम (11 गेंद में 27) ने हालांकि न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

‘फाइनल में पहुंचेगा पाकिस्तान’

आथर्टन ने कहा, ‘इस मैच में चीजें इतनी तेजी से बदलीं। दूसरी पारी में लंबे समय तक मुझे लगा कि इंग्लैंड मैच में आगे था।’ दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे और आथर्टन को लगता है कि पूर्व चैंपियन टीम का पलड़ा आरोन फिंच की टीम पर भारी होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के साथ जाऊंगा, मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में उनका बॉलिंग अटैक बेस्ट और सबसे अधिक विविधता वाला है।’

Leave a Reply

Next Post

नितिन गडकरी ने बताया क्यों जीएसटी के तहत नहीं आ पा रहा पेट्रोल और डीजल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 11 नवंबर 2021। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कुछ राज्य GST के तहत फ्यूल लाने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं, हालांकि केंद्र इस विचार के समर्थन को तैयार है। उन्होंने कहा है कि केंद्र […]

You May Like

रूस-यूक्रेन: राष्ट्रपति जेलेंस्की को डर- पुतिन को चीन का समर्थन, लंबा खींचेगा युद्ध; 27 महीने से जारी है लड़ाई....|....जेल लौटने से पहले अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला: '4 जून को बीजेपी नहीं जीतेगी'....|....टी20 विश्व कप के एक ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले दूसरे गेंदबाज बने गॉर्डन, आरोन की रिकॉर्ड पारी....|....असम में बाढ़ और तूफान के कारण अबतक 15 लोगों की जान गई, छह लाख से ज्यादा प्रभावित....|....कट्टरपंथी नेता अहमदीनेजाद फिर राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल, अयातुल्लाह खुमैनी की बढ़ सकती है परेशानी....|....नाटो का एशिया-प्रशांत संस्करण बनाने की कोशिश कर रहा अमेरिका, चीन के शीर्ष रक्षा अधिकारी का बड़ा बयान....|....मुक्केबाज अमित पंघाल ने हासिल किया ओलंपिक कोटा, क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के अंतिर-4 में पहुंचे....|....जम्मू कश्मीर: नियंत्रण रेखा के पार लॉन्च पैड सक्रिय, 60 से 70 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में- डीजीपी आरआर स्वैन....|....भारत में नामित चीनी राजदूत शू फीहोंग राष्ट्रपति मुर्मू से मिले, बोले- विकास में योगदान देंगे....|....प्रज्ञानंद ने दूसरे नंबर के खिलाड़ी कारुआना को हराया, क्लासिकल शतरंज में हासिल की ये विशेष उपलब्धि