कड़ी सुरक्षा के बीच शाही जामा मस्जिद में अमन-चैन की दुआ, तैनात की गई भारी मात्रा में PAC; आधार कार्ड दिखाने के बाद मिली इजाजत

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 03 दिसम्बर। देश की राजधानी दिल्ली में जुमे की नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद में सुरक्षा बढ़ाई गई. वहीं, शाही जामा मस्जिद के दरवाज़े पर बाहर पुलिस-पीएसी की टुकड़ी तैनात की गई. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया गया. ऐसे में 50 लोगों को ही मस्जिद में प्रवेश की अनुमति मिली. नमाज में अमन-चैन की दुआ की गई. इसके अलावा मस्जिद के गेट पर नमाज़ियों को आधार कार्ड दिखाने के बाद अंदर जाने की इजाज़त मिली.

दरअसल, दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में विदेश यात्रा से लौटे कुल 12 लोगों को एडमिट कराया गया. हालांकि आज 4 नए मामले सामने आए. वहीं, कल तक यानी गुरुवार को ये संख्या 8 थी. ऐसे में 4 नए मरीजों में से 2 की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव और दो में हैं कोरोना के लक्षण, जिनका टेस्ट कराया जा रहा है. सभी 4 के सैंपलों को आज जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएंगा. बीते 8 सैंपल पहले ही जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जा चुके हैं. फिलहाल आज पाए गए 4 संदिग्धों में से 2 UK से, 1 फ्रांस से और 1 नीदरलैंड से आया है.

कोरोना मरीजों के लिए जुटाए जा रहे एक्सट्रा बेड- सत्येंद्र जैन

इस दौरान मंत्री ने बताया कि LNJP और राजीव गांधी में EWS वालों की डायलिसिस बंद होने पर दिल्ली आरोग्य कोष के जरिए फ्री में उनकी डायलिसिस कराएंगे. उन्होंने बताया कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड जुटाए जाएं, लेकिन बाकी गंभीर बीमारी वाले मरीजों के लिए भी व्यवस्था कर रहे हैं.

बीते 24 घंटे में आए 39 नए केस

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए. जहां 40 रिकवरी और कोरोना से एक भी शख्स की मौत नहीं हुई है. हालांकि कोरोना के अब तक कुल 14,40,973 मामले है. ऐसे में हॉस्पिटल से कुल डिस्चार्ज होने वाले 14,15,589 मरीज है. वहीं, कोरोना के कारण कुल 25, 098 मौतें हुई है. जिसमें फिलहाल 286 एक्टिव मामले है.

Omicron को देखते हुए एयरपोर्ट पर हर यात्री का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य

बता दें कि सूत्रों के अनुसार एम्सटर्डम और लंदन से चार उड़ानें 1,013 यात्रियों को लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच उतरीं. इन यात्रियों में से 4 ने कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. हालांकि ये सभी 4 मरीज भारतीय नागरिक हैं. फिलहाल दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे बीच ज्यादा सावधानियां बरती जा रही हैं. विदेशों से आने वाली सभी यात्रियां का एयरपोर्ट पर ही RTPCR टेस्ट कराया जा रहा है.

Leave a Reply

Next Post

अब नोरा फतेही के गाने पर अफ्रीकी भाई-बहन ने की जबरदस्त लिप्सिंग, लोग बोले- ‘ये है कुसु कुसु का बेस्ट वर्जन’

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 03 दिसम्बर 2021 । नोरा फतेही अपने बोल्ड लुक, ग्लैमरस अंदाज और जबरदस्त गानों की वजह से सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में फेमस हो चुकी हैं. उनके गाने जैसे ही रिलीज होते हैं, लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं. सोशल मीडिया […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र