इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 18 अक्टूबर 2022। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन गंगा’ को याद किया। उन्होंने गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्धग्रस्त क्षेत्र से भारतीय छात्रों को अपनी सरजमीं पर सुरक्षित लाने में सफल रहे। विदेश मंत्री ने कहा, इसी साल फरवरी के आखिरी सप्ताह में जब रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला, तो वहां पर बड़ा मानवीय संकट खड़ा हो गया। ऐसे में भारत ने ऑपरेशन गंगा चलाकर यूक्रेन से 22,500 भारतीयों को सुरक्षित निकाला। इनमें से ज्यादातर कॉलेज छात्र थे, जो यूक्रेन के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे थे।
पीएम ने कहा, हमारे बच्चे फंसे हैं..
मोदी@20 समारोह में विदेश मंत्री ने कहा, यूक्रेन के सूमी और खारकीव में जब हमले तेज हुए, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की और उनसे कहा कि वहां हमारे बच्चे फंसे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने छात्रों को सुरक्षित निकालने तक गोलीबारी की एक भी घटना न होने का आश्वासन मांगा और ऐसा ही हुआ।
कारोबारी धारणा पेश कर रहा भारत
कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा, जब दुनिया के कई देश कोरोना महामारी, जलवायु परिवर्तन, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पिछड़ते जा रहे हैं, ऐसे समय में भारत दुनियाभर में एक मजबूत कारोबारी धारणा को पेश कर रहा है।
पीएम मोदी ने जगाई विश्वास की भावना
इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, आज सूरत में Modi@20: Dreams Meet Delivery पुस्तक पर चर्चा करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, पीएम मोदी से मेरे पहले सम्पर्क का विषय सूरत से ही जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी ने विदेशों में रहने वाले भारतीयों में विश्वास के भावना जगाई है। सबका साथ,सबका विकास, सबकी सुरक्षा उनके कार्यकाल की एक सचाई है।