इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 01 नवंबर 2021। कागजों पर दुनिया का सबसे मजबूत भारतीय बैटिंग ऑर्डर न्यूजीलैंड की अनुशासित गेंदबाजी के सामने बुरी तरह बिखर गया और रविवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में आठ विकेट से हारकर विराट कोहली की टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दस विकेट से मिली हार के बाद लगातार दूसरा मैच गंवाने से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। कीवियों के खिलाफ बेशक बल्लेबाजों ने टीम की नैया डुबा दी है, लेकिन इसके बावजूद भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपनी टीम के सपोर्ट में उतरे हैं।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ”कृपया इस हार के बाद अपने खिलाड़ियों के लिए कठोर न हों। हम उन्हें अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए जानते हैं। ऐसे नतीजों के बाद सबसे ज्यादा दुख खिलाड़ियों को ही होता है। लेकिन न्यूजीलैंड की इस मैच को जीतने के लिए तारीफ करनी पड़ेगी। वे सभी डिपार्टमेंट में हमसे बेहतर थे।” हरभजन ने अपने ट्वीट को बीसीसीआई, आईसीसी और स्टार स्पोर्ट्स को टैग भी किया है।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का फैसला सही साबित हुआ। भारत के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले और रन बनाने की भूख उनके भीतर नजर ही नहीं आई। भारत के अधिकांश बल्लेबाज आसान कैच देकर आउट हुए। भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें रही, यानी कुल नौ ओवरों में रन ही नहीं बने। पिच में कोई खराबी नहीं थी लेकिन भारतीय टीम एक बार फिर चयन के मामले में चकमा खा गई। फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं करना टीम मैनेजमेंट को काफी महंगा पड़ा। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी। जीत के लिए 111 रन का आसान लक्ष्य कीवी टीम ने 14.3 ओवरों में हासिल कर लिया। डेरिल मिचेल ने 35 गेंद में 49 रन बनाए, जबकि कप्तान विलियमसन 31 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे।