इंडिया रिपोर्टर लाइव
ढाका 08 जनवरी 2024। बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी हिन्दुओं को लगातार निशाना बना रहे हैं। वे हिन्दुओं के घरों, मंदिरों और बहन बेटियों की इज्जत लूट रहे हैं, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। ऐसी ही एक और घटना सामने आई है। ताजा मामला कॉक्स बाजार के चकरिया का बताया जा रहा है, जहां 15 वर्षीय हिन्दू नाबालिगा का 10 मुस्लिमों ने गैंगरेप किया। इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में जंगल में फेंककर फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कॉक्स बाजार के एएसपी जसीम उद्दीन चौधरी ने बताया कि कॉक्स बाजार के मोहेसखाली की रहने वाली नाबालिगा किसी कार्य के चलते बदरखाली गई हुई थी। घटना रात के करीब 10 के आसपास की है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वो बदरखाली से एक सीएनजी चालित ऑटो रिक्शॉ से मोहेसखाली के लिए निकली। घर जाते वक्त चकरिया के पास बीच पुल पर अचानक से ऑटो चालक ने गाड़ी रोक दी। उसने कहा कि इंजन में कोई गड़बड़ी है। पीड़िता ने बताया कि इंजन खराब होने के बाद मैंने सोचा कि पुल पैदल ही पार कर लूं। मैं रिक्शे से उतरकर पूर्वी छोर की ओर चलने लगी। उसी दौरान एक युवक ने मुझे रोककर मेरा मुंह दबा दिया। मैंने चिल्लाने की कोशिश की तो इतने में एक और व्यक्ति ने मुझे चाकू दिखाते हुए पास के मैंग्रोव के जंगल में ले गए। फिर उन दोनों ने मेरे साथ गैंगरेप किया। इसके कुछ ही देर के अंदर दो और वहां आ गए और उन दोनों ने भी मेरा गैंगरेप किया।
पीड़िता के मुताबिक, चारों ने फिर से गैंगरेप करने के बाद उसे जंगल के औऱ अधिक गहरे हिस्से में ले गए। इसके बाद वहां पर उनके चार और साथी मौजूद थे। उन्होंने ने भी उसका गैंगरेप किया। दर्द से तड़पती पीड़िता जब बेहोश हो गई, तो उसे मरा समझकर दरिंदे वहीं छोड़कर चले गए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि होश में आने के बाद मदद के लिए चिल्लाई तो राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी जसीम उद्दीन ने कहा कि उन्होंने घटना स्थल का दौरा करके कुछ सैंपल्स इकट्ठा किए हैं। लेकिन, अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीड़िता या उसके परिवार की लिखित शिकायत दर्ज करवाने के बाद ही वे कार्रवाई करेंगे।