इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर 08 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ पुलिस के बड़ी सफलता हाथ लगी है। धमतरी स्थित संकलेचा ज्वैलर्स और प्रवीण ज्वैलर्स से 77 लाख रुपए से ज्यादा के गहने और नकदी को लूटने वाले फैमिली गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने शातिर गिरोह के चार लोगों को पकड़ लिया है फिलहाल एक सदस्य फरार है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में जीजा-साला, पति-पत्नी और एक मामा शामिल है। जब पुलिस इनको पकड़ने के लिए गई तो उन्होंने पत्थर मारे, इसमें एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया। वहीं नीले बैग ने ही पुलिस ने चोरों तक पहुंचा दिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि चोरों ने करीब रात 1 बजे सदर बाजार स्थित संकलेचा ज्वैलर्स और प्रवीण ज्वेलर्स से सोने-चांदी के गहनों और रुपए को पार कर दिया। पुलिस जब इसकी जांच कर रही थी तो पता चला कि चोर वहां रखे नीले बैग में सामान भरकर बाइक से इतवारी बाजार की ओर भागते हुए देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक ज्वैलर्स राजकुमार संकलेचा के घर से प्लास्टिक डिब्बों व पर्स में रखे करीब 21 लाख के गहने और साढ़े 6 लाख रुपए नकद ले गए थे। वहीं प्रवीण संकलेचा की दुकान से 50 लाख के गहने व 5 हजार रुपए चोरी की थी।
पुलिस के मुताबिक रवि वाघाडे अपने मामा देवराज वर्मा के साथ 30 सितंबर को आया था। दोनों रात में रेकी करने भी गए थे। इसकी अगली रात चोरी की। फिर छत पर जाकर सामान का बंटवारा किया और बिलासपुर की ओर चले गए।पुलिस ने साइबर टीम की मदद से मॉनिटिरंग की। पुलिस पीछा करते हुए रायपुर की ओर बढ़ी तो आरोपी लोकेशन बार-बार बदल देते। इस पर रायपुर- बिलासपुर हाईवे में घेराबंदी की गई।
इस दौरान कॉन्स्टेबल मुकेश मिश्रा ने पीछा कर देवराज वर्मा को पकड़ा तो उसने पत्थर से हमला कर भागने का प्रयास करते पकड़ा गया। जबकि अन्य आरोपी कैलाश बैरागी को रायपुर और रवि वाघाडे की पत्नी रोशनी को धमतरी से गिरफ्तार किया गया है। वहीं उन्होंने कहां-कहां चोरी की इस बारे में पूछताछ जारी है।