फलस्तीनियों को गाजा के बाहर बसाने के इस्राइली मंत्री के बयान का अमेरिका ने किया विरोध, दी ये नसीहत

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

यरूशलम 03 जनवरी 2024। संयुक्त राज्य अमेरिका ने फलस्तीनियों को गाजा के बाहर पुनर्स्थापित कराने के इस्राइली मंत्रियों को बयान को भड़काऊ और गैरजिम्मेदराना बताते हुए खारिज कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका हमेशा से स्पष्ट रहा है कि गाजा फलस्तीन का हिस्सा है और उन्हीं का रहेगा। मैथ्यू मिलर ने अपने बयान में कहा, ‘अमेरिका ने इस्राइली मंत्री बेजालेल स्मॉटरिच, इतामार बेनग्वीर के फलस्तीनियों को गाजा के बाहर पुनर्स्थापित करने के बयान को भड़काऊ और गैरजिम्मेदराना बताया है। हमवे उनके इस बयान को खारिज कर दिया है।’ मिलर ने कहा, ‘हम स्पष्ट है कि गाजा फलस्तीन की जमीन है और हमेशा फलस्तीन का ही रहेगा।’

उन्होंने कहा कि अमेरिका एक ऐसा भविष्य चाहता है जिसमें कभी भी इस्राइल पर कोई आतंकी हमला न हो और हमास का गाजा पर कोई अधिकार नहीं होगा। इस्राइल के स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दो प्रमुख नेताओं ने सोमवार को गाजा के पुनर्निर्माण और फलस्तीनियों को पुनर्स्थापित करने को बढ़ावा देने का समर्थन किया। वहीं कट्टरपंथी नेता एमके एविग्डोर लिबरमैन ने दक्षिण लेबनान पर कब्जा करने की मांग की।

फलस्तीनियों को गाजा के बाहर पुनर्स्थापित करने पर चर्चा
मीडिया से बात करते हुए इस्राइली नेता इतामार बेनग्वीर ने कहा, ‘हम गाजा के किसी भी क्षेत्र से पीछे नहीं हट सकते हैं। न सिर्फ मैं वहां यहूदियों को बसाने के पक्ष में हूं बल्कि मैं समझता हूं कि ये एक अहम चीज भी है। वहीं बेजालेल स्मॉटरिच ने अपनी पार्टी से कहा कि चल रहे गाजा संघर्ष का सही समाधान गाजा के निवासियों को उन देशों में पुनर्स्थापित किया जाए जो शरणार्थियों को लेने के लिए सहमत हो। हालांकि, पीएम नेतन्याहू अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने गाजा से फलस्तीनियों के पुनर्स्थापित का कड़ा विरोध कया है।

बता दें कि सात अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने इस्राइल पर हमला किया था, जिसमें करीब 2,500 आतंकी गाजा से इस्राइली सीमा को पार करते हुए इस्राइल पहुंचे थे। बदले में इस्राइल ने गाजा में हमले किए और वहां के स्वास्थ्य केंद्र, स्कूलों और इमारतों को मलवे में तबदील कर दिया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कि गाजा में करीब 20,000 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Leave a Reply

Next Post

जयशंकर ने नेहरू की चीन नीति को कोसा तो भड़की कांग्रेस, कहा- मौजूदा प्रधानमंत्री से लाभ लेने को...

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 03 जनवरी 2023। विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की चीन नीति की आलोचना करने पर कांग्रेस भड़क उठी है। उसने जयशंकर पर कई बड़े आरोप लगाए। साथ ही कहा कि वह मौजूदा प्रधानमंत्री से लाभ लेने के लिए नेहरू को कोस […]

You May Like

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने बरपाया कहर....|....नए मुख्य कोच पर आया बड़ा अपडेट, जय शाह ने बताया कब होगा एलान, सीनियर खिलाड़ियों पर भी कही यह बात....|....लोकसभा में माइक बंद करने के विपक्ष के आरोपों पर भड़के ओम बिरला, तीखा वार कहा- आसन के पास.......|....'आजादी के 77 साल बाद आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी', नए कानूनों पर अमित शाह का बयान....|....टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, इनाम में मिलेंगे 125 करोड़ रुपये, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान....|....'INDIA गठबंधन अब ये 'बुलडोजर न्याय' संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा', 3 नए आपराधिक कानूनों पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे....|....दिल दहला देने वाला वीडियो: लोनावाला में छुट्टियां मनाने आए एक ही परिवार के 5 लोग झरने में बहे, 3 शव बरामद....|....फांसी के फंदे पर झूलती मिली 5 लोगों के परिवार की लाश....|....रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, भारतीय टीम की जीत पर जताई थी खुशी, फोन पर भी हुई बात....|....संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के मेंटर और बल्लेबाजी कोच