डिजिटल हस्ताक्षर में अव्वल सुकमा,धमतरी और महासमुंद दूसरे व तीसरे स्थान पर

indiareporterlive
शेयर करे

98 फीसदी खसरा और 97 फीसदी खातों में किया जा चुका है डिजिटल हस्ताक्षर

इंडिया रिपोर्टर लाइव

सुकमा, 16 जुलाई 2020। नक्शा-खसरा जैसे जमीन से जुड़े महत्चवपूर्ण दस्तावेज आसानी से भू-स्वामियों को उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऑनलाईन उपलब्ध कराने की पहल की गई। लोगों में स्मार्टफोन के बढ़ते चलन के कारण भुईयां और भू-नक्शा मोबाईल एप्प भी उपलब्ध कराया गया। शासन द्वारा अद्यतन स्थिति में भूमि का दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य किया गया है, जिससे दस्तावेज की प्रमाणिकता साबित हो। शासन द्वारा लोगों को त्वरित गति से भूमि के प्रमाणिक दस्तावेज उपलब्ध कराने के शासन के इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अब तक सुकमा जिले ने प्रदेश के सभी जिलों को पछाड़कर पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। सुकमा जिले में 98 प्रतिशत खसरे और 97 प्रतिशत खातों को डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित कर लिया गया है। जिले में तीन तहसीलों के 342 राजस्व ग्रामों में लगभग 2 लाख 35 हजार खसरा और 38 हजार खाते हैं, जिसमें से 2 लाख 96 हजार खसरा व 37 हजार खातों को डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापन किया जा चुका है। शेष खसरा व खातों का डिजिटल सिग्नेचर कार्य निरंतर जारी है। डिजिटल हस्ताक्षर में छत्तीसगढ़ में धमतरी और महासमुंद जिला क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।

राजस्व दस्तावेजों के डिजिटल हस्ताक्षर का कार्य जिले के सुकमा, कोन्टा, और छिन्दगढ़ तहसील में निरंतर कार्य किया जा रहा है। डिजिटल हस्ताक्षर से राजस्व रिकार्ड दुरूस्त भी रहेगा। भूमि व्यवस्था को त्रुटि रहित रखने के लिए ही डिजिटल सिग्नेचर शुरू किया गया हैं। राजस्व विभाग की खसरा और बी-1, नक्शा डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त प्रतिलिपि किसान सीधे वेबासाइट से प्रिंट ले सकते है। लोक सेवा केन्द्र, सामान्य सेवा केन्द्र या किसी भी इंटरनेट युक्त कम्प्यूटर द्वारा राजस्व विभाग की वेबसाइट में जाकर भुईंया लिंक के माध्यम से खसरा और बी-1 की डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रति प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाइन प्रमाणित रिकार्ड मिलने से भू-स्वामियों को कार्यालय के चक्कर लगाने से राहत मिली है।

Leave a Reply

Next Post

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले - भारत-चीन के बीच शांति बनाए रखने के लिए हर कोशिश करूंगा

शेयर करेराष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे दोनों देशों के लोगों से प्यार करते हैं इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली, 17 जुलाई 2020 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह भारत और चीन के लोगों के लिए शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहते हैं। उनके प्रवक्ता […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा