लेबनान में इस्राइल के छह सैनिकों की मौत, हिजबुल्ला ने आईडीएफ सैन्य मुख्यालय पर किया हमले का दावा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

तेल अवीव 14 नवंबर 2024। हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ाई में बुधवार को इस्राइल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल लड़ाई के दौरान इस्राइल के छह सैनिक मारे गए। इस्राइली सैनिक दक्षिणी लेबनान में लड़ाई के दौरान मारे गए। इसके साथ ही लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ाई में मरने वाले इस्राइली सैनिकों की संख्या 47 हो गई है। इस्राइली मीडिया के अनुसार, इस्राइली सैनिकों ने बुधवार को एक गांव में छापेमारी की थी, उसी दौरान एक इमारत में छिपे हुए चार हिजबुल्ला लड़ाकों ने सैनिकों पर फायरिंग कर दी। इस हमले में सैनिकों की जान चली गई। इस्राइली सेना के जवाबी हमले में हिजबुल्ला के चारों लड़ाके भी मारे गए। हमले में जान गंवाने वाले सैनिक इस्राइली सेना की गोलानी ब्रिगेड की 51वीं बटालियन के सैनिक थे। इससे पहले दो अक्तूबर को भी लेबनान में एक हमले में आठ इस्राइली सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। 

लेबनान में 3,360 लोगों की हुई मौत
वहीं इस्राइली सैनिकों की मौत पर इस्राइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि हिजबुल्ला के खिलाफ युद्ध में कोई ढील नहीं दी जाएगी। इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सैनिकों की मौत पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस्राइल ने 23 सितंबर को लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर बमबारी शुरू की थी। 30 सितंबर को इस्राइली ने अपने सैनिकों को जमीनी लड़ाई के लिए लेबनान में उतार दिया था। इस्राइली हमलों में अब तक लेबनान में 3,360 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को ही इस्राइली हमले में बेरूत में आठ लोगों की मौत हुई थी। इस्राइली सेना ने बेरूत के दक्षिण इलाके में घनी आबादी वाले क्षेत्र अरामून पर हमला किया। यह हिजबुल्ला का पारंपरिक गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र से बाहर का इलाका है।

हिजबुल्ला ने आईडीएफ मुख्यालय पर हमले का किया दावा
इस्राइली सेना ने कहा है कि उसने लेबनान से हुए मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया है। इस्राइली सेना की कोशिश है कि हिजबुल्ला को दक्षिणी लेबनान में लिटानी नदी से परे खदेड़ दिया जाए ताकि उसकी सीमाएं सुरक्षित हो सकें। वहीं हिजबुल्ला ने बुधवार को दावा किया कि उसने तेल अवीव में इस्राइली सेना के मुख्यालय पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हालांकि इस्राइली रक्षा मंत्रालय ने हिजबुल्ला के दावे को खारिज कर दिया। मंगलवार को लेबनान से दागे गए रॉकेट हमलों में उत्तरी इस्राइली शहर नाहरिया में दो लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही लेबनान के हमलों में मारे गए इस्राइली नागरिकों की संख्या 45 हो गई है। 

Leave a Reply

Next Post

प्रथम गांव काहो में विकास को मिली रफ्तार, लोग बोले- पीएम मोदी बेहद ताकतवर, अब हमें चीन से क्या डरना

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 14 नवंबर 2024। अंजॉ डर, किस बात का डर…हमें अब किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद ताकतवर हैं, फिर चीन हो या कोई और देश, डरने की कोई बात ही नहीं है। अब चप्पे-चप्पे पर भारतीय सेना […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र