इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 06 दिसम्बर 2021। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. कल उन्हें भारत से बाहर जाते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. उनके खिलाफ ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. इसके बावजूद वो भारत से बाहर जा रही थीं. अब खबर आ रही है कि जैकलीन 200 करोड़ की रंगदारी वाले केस में घिरती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को ईडी की तरफ से फिर समन भेजा गया है और उन्हें 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. यह मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है जिसमें जैकलीन का नाम भी आया हुआ है.