
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 30 मई 2024। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की हालिया टिप्पणियों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि मणिशंकर अय्यर कौन हैं। दरअसल, एक दिन पहले अय्यर एक कार्यक्रम में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन ने कथित तौर पर भारत पर हमला किया। हालांकि, बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को अय्यर के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कौन हैं मणिशंकर अय्यर। वे कोई अधिकारी नहीं हैं। वे सिर्फ पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री हैं। वे निजी तौर पर कुछ भी बोल सकते हैं। हमारा इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है। मीडिया, भाजपा, उनकी ट्रोल आर्मी और सोशल मीडिया पर ही ऐसा कुछ-कुछ चलाते रहते हैं। आज उनका कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। वे कांग्रेस पार्टी में हैं पर न तो वे सांसद हैं न कोई पदाधिकारी। वे सिर्फ एक पूर्व सांसद हैं।
यह है पूरा मामला
बता दें कि कांग्रेस नेता अय्यर ने मंगलवार शाम विदेशी संवाददाता क्लब में एक कार्यक्रम में किस्सा सुनाते हुए कहा था कि अक्तूबर 1962 में चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया। अय्यर ने यह टिप्पणी ‘नेहरू फर्स्ट रिक्रूट्स’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर की। भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने अय्यर की टिप्पणी पर कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘एफसीसी में नेहरू फर्स्ट रिक्रूट्स नामक पुस्तक के विमोचन के दौरान बोलते हुए मणिशंकर अय्यर 1962 में चीनी आक्रमण को ‘कथित’ बताते हैं। यह संशोधनवाद का एक बेशर्म प्रयास है।’ हालांकि, विवाद बढ़ा तो कांग्रेस नेता अय्यर बैकफुट पर दिखे। उन्होंने कहा कि ‘चीनी आक्रमण’ से पहले ‘कथित’ शब्द का गलती से इस्तेमाल हो गया था। इसके लिए मैं मांफी मांगता हूं।
इंडी गठबंधन सरकार बना रही है
इसके अलावा, रमेश ने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह चुनाव हार रहे हैं। 486 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। पहले 2 चरणों के बाद ही यह स्पष्ट हो चुका था इंडी गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलने वाला है। 7वां चरण बाकी है। इसमें संदेह नहीं कि चार जून को इंडी गठबंधन सरकार बनाएगा। पांच साल के लिए एक स्थिर, संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार बनेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है।