
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने की विभागीय काम-काज समीक्षा
इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर, 24 नवम्बर 2020। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक में विभागीय काम-काज की समीक्षा की। श्री भगत ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के कलाकारों को अधिक से अधिक प्रस्तुति का अवसर उपलब्ध कराए। अमरजीत भगत ने स्थानीय और कला संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। श्री भगत ने कहा कि स्थानीय कलाकारों को उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का मानदेय शीघ्र उपलब्ध कराया जाना चाहिए। अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ की लोक, संस्कृति, लोकगीत, लोकगाथा, नृत्य, नाटक, परंपरा आदि को संरक्षण देने और उसका व्यापक प्रदर्शन के अवसर उपलब्ध कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी., संचालक अमृत विकास तोपनो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।