इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 06 अक्टूबर 2020। राजीव गांधी शिक्षा मिशन सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के माह सितंबर 2020 के वेतन भुगतान के लिये 5 लाख 19 हजार 813 रूपये आबंटित किया गया है।
जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा को 27 हजार 498 रूपये, जनपद पंचायत गौरेला को 1 लाख 12 हजार 347 रूपये, जनपद पंचायत कोटा को 89 हजार 116 रूपये, जनपद पंचायत मरवाही को 30 हजार 77 रूपये, जनपद पंचायत मस्तूरी को 1 लाख 32 हजार 548 रूपये, जनपद पंचायत पेण्ड्रा को 27 हजार 793 रूपये तथा जनपद पंचायत तखतपुर को 1 लाख 434 रूपये आबंटित किया गया है।