आर-पार के मूड में आदिवासी संगठन ITLF, कार्य बहिष्कार का आह्वान; गृह विभाग ने चेताया- वेतन काटेगी सरकार

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

इंफाल 19 फरवरी 2024। मणिपुर के एक आदिवासी संगठन ने चुराचंदपुर जिले में पुलिसकर्मी के निलंबन से नाराज होकर सरकारी कर्मचारियों से सोमवार से काम पर न जाने का आग्रह किया है। बता दें कि निलंबित पुलिसकर्मी कथित तौर पर एक वीडियो में हथियारबंद लोगों के साथ देखा गया था। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) के इस कदम के चलते राज्य के गृह विभाग ने एक आदेश कर दिया। इसमें कहा गया है कि अगर किसी कर्मचारी ने अनधिकृत छुट्टियां लीं तो उसका वेतन काट दिया जाएगा। आईटीएलएफ की मांग है कि हेड कांस्टेबल सियामलालपॉल के निलंबन को रद्द किया जाए। साथ ही पुलिस अधीक्षक शिवानंद सुर्वे और उपायुक्त धरुण कुमार को तत्काल बदला जाए। 

दरअसल, 15 फरवरी को हेड कांस्टेबल के निलंबन के कुछ घंटों बाद चुराचांदपुर में लोग आक्रोशित हो गए। भीड़ ने एसपी और डीसी कार्यालयों वाले सरकारी परिसर में घुसकर वाहनों को आग लगा दी और सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी कर दी, जिसके चलते कम से कम दो लोग मारे गए और 30 घायल हो गए।

संगठन ने दी चेतावनी
संगठन ने शनिवार को एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अल्टीमेटम दिए हुए 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक कोई रद्दीकरण या प्रतिस्थापन नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी ऑफिस जाने से बचें, अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी।

चुराचांदपुर हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

मणिपुर सरकार ने चुराचांदपुर जिले में हाल ही में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर भड़की हिंसा के संबंध में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। एक आधिकारिक सूचना के अनुसार राज्य सरकार की राय है कि देशद्रोही प्रकृति के अपराधों/हिंसा/बर्बरता/आगजनी और जानमाल की हानि, धमकी के तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच कराना आवश्यक है।  गौरतलब है कि 15 फरवरी को सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम दो लोग मारे गए और 30 घायल हो गए, जब भीड़ ने एक हेड कांस्टेबल के निलंबन के कुछ घंटों बाद, डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक कार्यालयों वाले सरकारी परिसर में घुसकर वाहनों को आग लगा दी और संपत्ति में तोड़फोड़ की थी। 

Leave a Reply

Next Post

नौसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास आज से 50 से अधिक देशों की सेनाएं होंगी शामिल, 27 फरवरी तक चलेगा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 19 फरवरी 2024। नौसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास सोमवार से शुरू होगा, जो 27 फरवरी तक चलेगा। इसमें 50 से अधिक देशों की नौसेनाएं शामिल होंगी। युद्धाभ्यास की पूर्वसंध्या पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि समुद्री क्षेत्र में राष्ट्रीय […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा