BAN vs AFG: राशिद खान का कमाल, ब्रेट ली और बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़कर मचाया तहलका

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 28 फरवरी 2022। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. राशिद ने अपने वनडे करियर में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. अफगानिस्तान के इस स्पिनर का यह 80वां वनडे मैच है. अपने 80वें वनडे मैच में राशिद ने 150 विकेट पूरा करके एक खास कमाल कर दिया है. राशिद वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक हैं. स्टार्क ने अपने वनडे करियर में 150 विकेट 77 मैच में पूरे किए थे तो वहीं, पाकिस्तान के स्पिनर मुश्ताक ने 78 वनडे मैच में अपने करियर में 150 विकेट पूरे किए थे. राशिद वनडे में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले दूसरे स्पिनर भी बन गए हैं।

बता दें कि  अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है. बोल्ट ने अपने वनडे करियर में 150 विकेट 81 मैच में पूरे किए थे. ब्रेट ली 82 मैच में 150 विकेट लेने में सफल रहे थे. इन सबके अलावा  भारत की बात करें तो अजीत अगरकर भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अगरकर ने वनडे में 150 विकेट 97 मैच में पूरे किए थे. वहीं, जहीर खान को 150 वनडे विकेट पूरे करने में 103 मैच लगे थे. भारत के स्पिनर की बात की जाए तो अनिल कुंबले ने वनडे में 150 विकेट 106वें मैच में पूरा किया था।

इस मैच की बात करें तो तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इससे पहले खेले गए दोनों वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम आसानी के साथ जीतने में सफल रहा था. पहले वनडे में बांग्लादेश को 4 विकेट और दूसरे वनडे में 88 रन से जीत मिली थी।

पीएसएल फाइनल (PSL Final) छोड़कर देश के लिए खेलना चुना राशिद ने
पाकिस्तान सुपर लीग में राशिद खान की टीम लाहौल कलंदर्स को जीत मिली है. फाइनल मैच से पहले लाहौर टीम मैनेजमेंट ने राशिद से फाइनल मैच खेलने का आग्रह किया था लेकिन राशिद ने मना कर दिया था. अफगानिस्तानी स्पिनर ने ट्वीट कर लिखा था, पीएसएल के फाइनल में लाहौर कलंदर्स का हिस्सा बनना और खेलना बहुत अच्छा होता, मैं नैशनल ड्यूटी के कारण फाइनल में जगह नहीं बना पाऊंगा, जो हमेशा पहली प्राथमिकता मेरी रहती है.’ बता दें कि इस सीजन के पीएसएल में राशिद ने 9 मैचों में 13 विकेट लिए थे, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6.25 की इकोनॉमी से रन दिए.

Leave a Reply

Next Post

मयंक अग्रवाल बने पंजाब किंग्स के कप्तान, फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ में किया था रीटेन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 28 फरवरी 2022। आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। पंजाब की टीम आईपीएल 2022 में मयंक की अगुवाई में ही खेलेगी। मयंक अग्रवाल से पहले लोकेश राहुल इस टीम के कप्तान थे। अग्रवाल ने इससे पहले […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा