
इंडिया रिपोर्टर लाइव
जम्मू-कश्मीर 23 अप्रैल 2025। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में अपनों को खोने वाले परिवारों के दर्द को साझा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का वादा किया। हमले से पीड़ित लोग रो-रोकर अपनी पीड़ा गृहमंत्री के सामने जाहिर कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी सहित सेना प्रमुखों द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जा रही है। शीर्ष अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है और स्थानीय टुकड़ियों को अलर्ट रहने और आतंकवाद विरोधी अभियानों को और तेज करने को कहा गया है। तलाशी और विध्वंस अभियान चलाने के लिए हमले वाली जगह के आसपास के इलाकों में और अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम करेगी। NIA की टीम बुधवार सुबह फोरेंसिक टीम के साथ श्रीनगर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि NIA की टीम घटनास्थल का मुआयना करने के लिए कुछ ही देर में रवाना होगी। इस हमले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने NIA को जांच सौंपने का फैसला किया है ताकि इस कायराना हरकत के पीछे के षड्यंत्र को उजागर किया जा सके और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।