पद्मावत के बाद अब पृथ्वीराज पर बवाल, जानिए राजस्थान में फिल्म के नाम का क्यों हो रहा है विरोध?

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 01 दिस्मबर 2021 । बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की एक फिल्म आने वाली है, जिसका नाम है पृथ्वीराज. फिल्म पृथ्वीराज का टीजर आ गया है और लोगों को टीजर काफी पसंद आया और अब लोग अक्षय कुमार की इस अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, राजस्थान में सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित इस फिल्म का विरोध हो रहा है. करणी सेना ने अब फिल्म पृथ्वीराज के नाम पर आपत्ति दर्ज की है और मांग की है कि इसका नाम बदला जाना चाहिए.

इससे पहले फिल्म संजय लीला भंसाली की दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म पद्मावत पर काफी विवाद हुआ था. यह फिल्म प्रदेश में रिलीज भी नहीं हो पाई थी. अब यह बवाल पृथ्वीराज को लेकर है. ऐसे में सवाल है कि आखिर करणी सेना को पृथ्वीराज के नाम पर आपत्ति क्यों है और अब करणी सेना की क्या मांग है. इन्हीं सवालों के जवाब के साथ आपको फिल्म के बारे में जानकारी देंगे कि फिल्म कैसी होने वाली है.

पृथ्वीराज पर क्यों है बवाल?

पहले तो आपका बता दें कि ‘पद्मावत’ और ‘जोधा अकबर’ के बाद यह एक और फ़िल्म है, जिस पर करणी सेना ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है. पृथ्वीराज फिल्म में टाइटल को लेकर करणी सेना ने आपत्ति जताई है. करणी सेना का कहना है कि फिल्म के टाइटल में सम्राट पृथ्वीराज को सम्मान नहीं दिया गया है. अगर फिल्म का नाम पृथ्वीराज पर रखना है तो नाम में सम्राट जैसे सम्मानजनक शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने टीवी9 को बताया, ‘फिल्म मेकर्स फिल्म के नाम में ही पृथ्वीराज को इज्जत नहीं दे रहे हैं तो फिल्म के कंटेंट में तो कुछ भी लिख सकते हैं. यह कोई स्क्रिप्ट नहीं बल्कि इतिहास है. इससे पहले 18 मार्च 2020 को भी हमने जयपुर में हो रही इस फिल्म की शूटिंग रोकी थी और यहां अभी तक शूटिंग नहीं करने दी गई थी.’ अब करणी सेना नाम को लेकर विरोध कर रही है.

फिल्म का क्या नाम होना चाहिए?

फिल्म के दूसरे नाम को लेकर महिपाल सिंह का कहना है इसके अलावा कई नाम हो सकते हैं, जिसमें कोई सम्मानजनक उपाधि दी गई है. करणी सेना के अनुसार, ऐसे में फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान लिखा जा सकता है. अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान, भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान, राय पिथौरा पृथ्वीराज चौहान जैसे नाम रखे जा सकते हैं.

पहले क्यों रोकी थी शूटिंग?

इससे पहले शूटिंग के दौरान करणी सेना ने फ़िल्ममेकर्स से स्क्रिप्ट पढ़ाने की मांग की थी. इसके अलावा ऐसा ना करने पर उन्होंने पूरे भारत में फ़िल्म की शूटिंग रोकने की चेतावनी भी दी थी. इससे पहले करणी सेना ने कहा था, ‘हमारी मांग है कि पहले हमें स्क्रिप्ट दिखाई जाए। इस स्क्रिप्ट को हमारे इतिहासकारों का पैनल पढ़ेगा। अगर वो फ़िल्म की स्क्रिप्ट को स्वीकृति देते हैं, तो यही फ़िल्म की शूटिंग हो पाएगी.’

Leave a Reply

Next Post

2018 के बाद जम्मू कश्मीर में तेजी से घटीं घुसपैठ और आतंकी हमलों की घटनाएं, राज्यसभा में बोली केंद्र सरकार

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव जम्मू 01 दिस्मबर 2021 । संसद सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि साल 2018 के बाद जम्मू कश्मीर में घुसपैठ और आतंकी हमलों की घटनाओं में तेजी से कमी आई है. 2018 में घुसपैठ की कुल 143 […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी