कनिमोझी का केंद्र पर साधा निशाना, कहा- चुनाव की वजह से उठाया गया कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

चेन्नई 08 अप्रैल 2024। डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने सोमवार को केंद्र सरकार पर कच्चातिवु द्वीप को चुनावी रणनीति में बदलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा इसलिए उठा रही है क्योंकि विपक्ष ने उनके सामने भारत-चीन सीमा मुद्दे पर सवाल किया था। आगामी लोकसभा चुनाव में कनिमोझी करुमानिधि थूथुकुडी संसदीय क्षेत्र से डीएमके उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। 

कनिमोझी करुणानिधि को थूथुकुड़ी संसदीय क्षेत्र से जीत की उम्मीद
थूथुकुड़ी संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने का विश्वास रखते हुए कनिमोझी करुणानिधि ने कहा, “थूथुकुड़ी में जीतने की संभावना है। इन सभी वर्षों में कच्चातिवु द्वीप का ख्याल तभी आया जब चुनाव के दौरान विपक्ष भारत-चीन सीमा मुद्दा पर बात कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि कच्चातिवु द्वीप के आसपास के क्षेत्र और मचली पकड़ने का विवाद आम चुनाव से पहले ही सुर्खियों में है। भाजपा और विपक्ष इस मुद्दे पर विवाद कर रहे हैं।”

बता दें कि कच्चातिवु द्वीप रामेश्वरम में भारत और श्रीलंका के बीच स्थित है। इस क्षेत्र का इस्तेमाल दोनों क्षेत्रों के मछुआरे करते हैं। 1974 में तत्कालीन केंद्र सरकार ने भारत-श्रीलंका समुद्री समझौते के तहत कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका के क्षेत्र के तौर पर स्वीकार किया था। 

क्या है कच्चातिवु द्वीप मामला
तमिलनाडु की तमाम सरकारें 1974 के समझौते को मानने से इनकार करती रहीं और श्रीलंका से द्वीप को दोबारा प्राप्त करने की मांग उठाती रहीं। 1991 में तमिलनाडु विधानसभा द्वारा समझौते के खिलाफ एक प्रस्ताव लाया गया जिसके जरिए द्वीप को पुनः प्राप्त करने की मांग की गई थी।

2008 में तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गईं और कच्चातिवु समझौतों को रद्द करने की अपील की। उन्होंने कहा था कि श्रीलंका को कच्चातिवु उपहार में देने वाले देशों के बीच दो संधियां असंवैधानिक हैं। इसके अलावा साल 2011 में जयललिता ने एक बार फिर से विधानसभा में प्रस्ताव पारित कराया।

मई 2022 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम मोदी की मौजूदगी में एक समारोह में मांग की थी कि कच्चातिवु द्वीप को भारत में पुनः प्राप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि पारंपरिक तमिल मछुआरों के मछली पकड़ने के अधिकार अप्रभावित रहें, इसलिए इस संबंध में कार्रवाई करने का यह सही समय है।

19 अप्रैल को तमिलनाडु में मतदान
बता दें कि तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। 2019 लोकसभा चुनाव में डीएमके के नेतृत्व वाली धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन (जिसमें कांग्रेस, वीसीके, एमडीएमके, सीपीआई, सीपीआई(एम), आईयूएमएल, एमएमके, केएमडीके, टीवीके, एआईएफबी शामिल थी) ने 39 में से 38 सीटें जीतकर राज्य में शानदार जीत हासिल की थी। देश भर में 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। 

Leave a Reply

Next Post

दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ MI ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बनी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 08 अप्रैल 2024। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 17वें सीजन में अपनी जीत का खाता खोल लिया। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने दमदार प्रदर्शन किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी […]

You May Like

भारत के सख्त एक्शन पर से पाक में खलबली, राजनयिक संबंधों पर बुलाई NSC बैठक....|....देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन: नक्सलियों की खैर नहीं, 1,000 को घेरा, 5 को किया ढेर....|....पाकिस्तान नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश, अटारी बाॅर्डर पर लगी भीड़....|....उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का एक जवान बलिदान; गोलीबारी जारी....|....पहलगाम हमले पर पाक फिल्म इंडस्ट्री से आया पहला रिएक्शन, इस एक्ट्रेस ने जताया दुख; बोलीं- दर्द सिर्फ उनका नहीं....|....'ISIS कश्मीर' ने भारतीय कोच गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस से की शिकायत....|....आईसीएल फिनकॉर्प ने की 100 करोड़ रुपये के एनसीडी की घोषणा ....|....पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"