विश्व कप से बाहर हो सकती है दक्षिण अफ्रीका की टीम, खेलना पड़ेगा क्वालिफाइंग राउंड!

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 29 नवंबर 2022। भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट में अब लगभग एक साल से कम समय बचा है। बतौर मेजबान भारतीय टीम ने सबसे पहले इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। इसके बाद इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सहित सात टीमें इस विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। अफगानिस्तान ने भी हाल ही में वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है, लेकिन खास बात यह है कि वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं। 

आईसीसी के नियम के अनुसार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग की अंक तालिका में शुरुआती आठ स्थान पर रहने वाली सीधे विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारत की टीम मेजबान के रूप में इस टूर्नामेंट में जगह बनाएगी। वहीं, बाकी टीमों को क्वालिफाइंग राउंड खेलना पड़ेगा और शुरुआती दो स्थान में रहने वाली टीमें मुख्य दौर में जगह बनाएंगी। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका,श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें मुश्किल में पड़ सकती हैं।  श्रीलंका की टीम फिलहाल 67 अंक के साथ क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग की अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। उसके पास शुरुआती आठ टीमों में जगह बनाने के लिए चार मैच हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम 59 अंक के साथ 11वें स्थान पर है। उसे शुरुआती आठ टीमों में जगह बनाने के लिए अपने पांच में से चार मैच जीतने होंगे। इनमें से तीन मैच इंग्लैंड और दो नीदरलैंड के खिलाफ हैं। 

वेस्टइंडीज की टीम 88 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। यह टीम अपने आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर सकती है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की तुलना में वेस्टइंडीज की राह ज्यादा आसान है। 
भारत के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम अब तक 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Next Post

ज़हरा एस खान के नए गाने "फकीरन" में होगा  मौनी रॉय का धमाल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 29 नवंबर 2022। टी सीरीज़ लेकर आ रहे हैं एक नया ट्रैक ” फकीरन ” जो ३० नवम्बर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस गाने को ज़हरा खान ने अपनी दमदार आवाज़ से स्वरबद्ध किया है, और तनिष्क बागची ने गाने के  […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता