नौसेना प्रमुख बोले- युद्ध की प्रकृति में बदलाव, हमें आधुनिक तकनीक अपनाने की जरूरत

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 24 फरवरी 2024। एजियन से दक्षिण चीन सागर के लिए जब हम उड़ान भरते हैं, तो नई दिल्ली बिल्कुल बीच में पड़ता है। इससे यह साफ होता है कि वर्तमान योजना में गुरुत्वाकर्षण का केंद्र नई दिल्ली ही है। यह कहना है कि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार का। एडमिरल कुमार विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित रायसीना डायलॉग में बोल रहे थे। रायसीन डायलॉग में उन्होंने कहा कि हाल के सभी संघर्षों में फिर चाहे वह इस्राइल हमास युद्ध हो या यूक्रेन रूस युद्ध, जंग की प्रकृति में बदलाव आया है। इसलिए हमें अब आधुनिक तकनीकों के उपयोग को अपनाने की जरूरत है। तकनीके हाल में काफी अधिक किफायती और सुलभ होती जा रही हैं। हमें अब समुद्री क्षमताओं में निवेश की आवश्यकता है। कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका के यूएस इंडो पैसिफिक कमांड के कमांडर एडम जॉन सी एक्विलिनो ने कहा कि हमें अपने बल की रक्षा करनी चाहिए। वाणिज्य के मुक्त प्रवाह की रक्षा करनी चाहिए।

ग्रीक प्रधानमंत्री भी हुए थे शामिल 
ग्रीस के प्रधानमंत्री ने हाल ही में कार्यक्रम में कहा था कि किरियाकोस मित्सोटाकिस के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और ग्रीस की चिंताएं और प्राथमिकताएं एक समान हैं। हमने आतंकवाद से निपटने में अपने सहयोग को और मजबूत बनाने के बारे में विस्तार से चर्चा की। रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ता सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास को दर्शाता है। इस क्षेत्र में काम करने के लिए कार्य बल का गठन किया गया है। इससे हम रक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद और समुद्री सुरक्षा जैसी आम चुनौतियों में सहयोग बढ़ा सकते हैं। हम दोनों देशों के रक्षा क्षेत्रों को जोड़ने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में नए अवसर खुल रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। हमने दोनों देशों के रक्षा उद्योगों को आपस में जोड़ने पर भी सहमति जताई हैं।

Leave a Reply

Next Post

भारत दुनिया की उभरती लोकतांत्रिक महाशक्ति, दिल्ली में बोले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एबॉट

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 24 फरवरी 2024। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने भारत की प्रशंसा की है। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए एबॉट ने कहा, भारत दुनिया की उभरती हुई लोकतांत्रिक महाशक्ति है और वह तेजी से पूर्ण आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है। […]

You May Like

चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय; आज टीम घोषित करने की अंतिम तारीख....|....देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने, जय शाह की जगह संभालेंगे पद; एसजीएम में हुआ फैसला....|....फिर सड़कों पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक; पटना समेत इन जिलों में सड़क पर बवाल कर रहे....|....एस. जयशंकर जाएंगे अमेरिका; 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल....|....लेफ्टिनेंट जनरल एमके कटियार बोले- जंग का मैदान चाहे जो भी हो, जमीन पर ही होगा जीत-हार का फैसला....|....कामजोंग जिले में असम राइफल्स के शिविर पर भीड़ का हमला, जवाब में दागे आंसू गैस के गोले....|....मेक इन इंडिया यात्रा में खास उपलब्धि, चेन्नई में नई असेंबली लाइन शुरू; सालाना 10 लाख बनेंगे लैपटॉप....|....'परीक्षाओं में पारदर्शिता होनी ही नहीं, दिखनी भी चाहिए', पेपर लीक पर उपराष्ट्रपति चिंतित....|....क्षेत्रीय तनाव के बीच इंडोनेशिया-जापान का करार; रक्षा व आर्थिक संबंध मजबूत करने का वादा....|....खैबर पख्तूनख्वा में भीषण सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत; कई लोगों के घायल होने की खबर