
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 04 नवंबर 2022। भारतीय नौसेना के दो अग्रिम श्रेणी के जंगी जहाज शिवालिक और कमोर्ता जापान में होने वाले मालाबार युद्धाभ्यास में अपना कौशल दिखाएंगे। नौसेना के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 9-18 नवंबर के बीच जापान के योकोसूका में होने वाले चार देशों के युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने के लिए दोनों जंगी जहाज वहां पहुंच चुके हैं। युद्धाभ्यास में अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया हिस्सा लेंगे। दक्षिण व पूर्वी चीन सागर में चीन के बढ़ते सैन्य दखल से उत्पन्न वैश्विक चिंताओं के बीच चारों देश यह युद्धाभ्यास कर रहे हैं। अभ्यास में कई डोमेन के साथ-साथ जटिल सतह, उप-सतह और वायु संचालन में ‘उच्च गति’ अभ्यास देखा जाएगा, जिसमें लाइव फायरिंग ड्रिल भी शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भी हिस्सा लेंगे दोनों जहाज : नौसेना के दोनों जंगी जहाज 6 नवंबर को सागामी की खाड़ी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भी हिस्सा लेंगे। आईएफआर की मेजबानी जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएमएचडीएफ) की 70वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए की जा रही है। आईएफआर की समीक्षा जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा करेंगे।
पाकिस्तान सीमा पर गरजे सुखोई-तेजस
भारत-फ्रांस की वायुसेना के सातवें संयुक्त युद्धाभ्यास ‘गरुड़’ के दौरान बृहस्पतिवार को पाकिस्तान सीमा पर सुखोई व तेजस की गर्जना सुनाई दी। तस्वीर में जोधपुर बेस पर अभ्यास के दौरान जवान।