जय प्रकाश द्विवेदी होंगे डब्ल्यू.सी.एल के नए सी.एम.डी

Indiareporter Live
शेयर करे

श्री द्विवेदी ने एसईसीएल में 28 साल, ईसीएल में 4 साल और एनसीएल में 3 साल तक सेवाएं दी

एसईसीएल के विभिन्न परियोजनाओं में महाप्रबंधक रह चूके हैं

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नागपुर/ बिलासपुर 03 नवंबर 2023 । वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के निदेशक (तकनीकी) जय प्रकाश द्विवेदी । वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के नए अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) होंगे। आज 03/11/2023 को लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने इसकी अनुशंसा की है।

जय प्रकाश द्विवेदी 04 फरवरी 2022 को डब्ल्यूसीएल कंपनी के निदेशक (तकनीकी) संचालन का पदभार संभाला। श्री द्विवेदी को माइंस प्रचालन में सबसे अधिक 3 दशकों का अनुभव है। उन्हें कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न सहायक कंपनियों में मेगा स्तरीय ओपनकास्ट के साथ-साथ भूमिगत कोयला खदानों के संचालन का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने आईआईटी- बीएचयू, वाराणसी से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1986 में माइनिंग इंजीनियर के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड में अपना कैरियर शुरू किया। उन्होंने एसईसीएल में 28 साल, ईसीएल में 4 साल और एनसीएल में 3 साल तक सर्विस की है। उन्होंने वर्ष 1999 में मार्केटिंग मैनेजमेंट में अपना पीजी डिप्लोमा पूरा किया और रूस में ऑटोमेशन सिस्टम पर एडवांस मैनेजमेंट ट्रेनिंग, चीन और फ्रांस में उभरते वैश्विक वातावरण में विकास उन्मुख नेतृत्व और दक्षिण अफ्रीका में निरंतर माइनर टेक्नोलॉजी के कार्यान्वयन में कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया। उनके पास सभी प्रकार की कोयला खनन प्रौद्योगिकियों, भूमिगत खदानों में आधुनिक तकनीकों जैसे लॉन्गवॉल माइनिंग, कंटीन्यूअस माइनर्स और कैविंग एवं स्टोविंग विधियों के साथ पारंपरिक भूमिगत खदानों में व्यापक अनुभव है। उन्होंने झांझरा भूमिगत खदान, ईसीएल में कंटीन्यूअस माइनर्स (सीएम) की शुरूआत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी तरह निगाही ओसीपी, एनसीएल में सरफेस माइनर्स और अमलोहरी ओसीपी, एनसीएल में 24/96 ड्रैगलाइन की शुरूआत कराई। उन्होंने जहां भी काम किया, अपने विविध अनुभव के साथ सभी स्थानों पर उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज करके उल्लेखनीय छाप छोड़ी है। उनके प्रयासों को हमेशा सफलता मिली है और उन्हें इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा “सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर” पुरस्कार एवं सीआईएल द्वारा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।  अब जय प्रकाश । वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के नए अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) होंगे। जिसकी 03/11/2023 को लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने इसकी अनुशंसा की है।

Leave a Reply

Next Post

गोल बल्ब जैसी यह सब्जी, शुगर और ब्लड प्रेशर को करती है कंट्रोल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासुपर 03 नवंबर 2023। भारत में सर्दी का मौसम धीरे-धीरे उठान पर है. शाकाहारियों के लिए यह मौसम स्वर्ग सरीखा है. उसका कारण यह है कि इस मौसम में साग के अलावा पत्ते वाली सब्जियां भी खूब दिखाई देती हैं. इनमें से एक कथित रूप […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा