चीन: जीरो कोविड नीति पर सवाल उठाने वालों को राष्ट्रपति जिनपिंग की चेतावनी- नहीं हुआ पालन तो कार्रवाई करेंगे

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

हांगकांग 07 मई 2022। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जीरो कोविड नीति के चलते शंघाई व देश के अन्य हिस्सों में नागरिकों के दमन की खबरों के बीच कड़ी चेतावनी जारी की है। जिनपिंग ने कहा है कि चीन को बदमान न किया जाए, जो देश की इस नीति पर सवाल उठाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। 
रिपोर्ट के अनुसार कोरोना कहर के कारण लॉकडाउन झेल रहे शंघाई के कई लोगों ने पिछले पांच हफ्तों में भोजन की गंभीर कमी और चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिलने के कारण सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा उतारा है। शंघाई में जीरो कोविड नीति के चलते मानवाधिकारों के दमन को वीडियो वायरल कर बेनकाब किया गया है। इससे चीन खफा है। 
गुरुवार को राष्ट्रपति जिनपिंग की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सर्वोच्च इकाई पोलिट ब्यूरो की स्थायी समिति की बैठक हुई, इसमें देश की शून्य-कोविड नीति का दृढ़ता से पालन करने का फैसला किया गया। समिति ने इस नीति को विकृत करने, इस पर संदेह करने,या किसी भी तरह से बदनाम करने के खिलाफ कठोर कार्रवाई का फैसला किया।
सरकारी मीडिया के अनुसार यह पहला मौका है जब जिनपिंग ने इस बैठक में महत्वपूर्ण वक्तव्य दिया। शंघाई में कठोर लॉकडाउन के कारण पैदा हो रहे आक्रोश के बीच राष्ट्रपति ने सख्त संकेत दिया है। 
लॉकडाउन के कारण लोगों में असंतोष बढ़ रहा
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार सात सदस्यीय समिति ने कहा है कि कोरोना पर नियंत्रण की चीन की नीति पार्टी ने तय की है और हमारे उपाय वैज्ञानिक व प्रभावी है। यह समय की कसौटी पर खरी उतरी है। समिति ने यह भी कहा कि हमने वुहान में कोरोना की जंग जीती है और हम शंघाई में भी जीतेंगे। शंघाई में कठोर लॉकडाउन के कारण लोगों में असंतोष बढ़ रहा है और चीन की अर्थव्यवस्था को भी भारी झटका पहुंचा है, क्योंकि यह चीन की व्यावसायिक राजधानी है। 

शंघाई में दमन की आई खबरें
चीन ने यह सख्त चेतावनी ऐसे वक्त जारी की है, जब शंघाई के लोगों ने सख्त लॉकडाउन का विरोध किया है। उन्होंने अपनी खिड़कियों से बर्तनों को पीटते हुए और चिल्लाते हुए वीडियो जारी किए। कई अन्य लोग सड़कों पर पुलिस और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से भी भिड़ गए। इससे चीन में लॉकडाउन के बीच दमन की दुनियाभर में निंदा हो रही है। 

Leave a Reply

Next Post

छह सदस्यीय विशेष जांच दल प्रदेश में हिंसा की करेगा जांच, एक महीने में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव जयपुर 07 मई 2022। राजस्थान में अप्रैल-मई महीने में करौली, भीलवाड़ा और जोधपुर शहर में हिंसा हुई। इसको लेकर जोधपुर महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने इन मामलों की जांच के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विजिलेंस बीजू जार्ज नोसेफ के नेतृत्व में छह सदस्यीय विशेष जांच दल का […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र