सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट के लिए आने वाले समय में बड़ी चीज

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 15 मार्च 2022। भारतीय टीम ने नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में घर में लगातार 5वीं क्लीन स्वीप कर ली है। श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने 3 दिन में 238 रन से जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज थी। इस सीरीज में टीम इंडिया को मिली जीत ने टीम के लिए कई चीजों को बेहतर किया है। पिछले 10 सालों में भारतीय टीम पहली बार चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बिना उतरी थी। उनके स्थान पर टीम में श्रेयर अय्यर और हनुमा विहारी को मौका दिया गया था। इस जीत के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अगले कुछ महीनों में भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी चीज क्या हो सकती है उसके बारे में बताया।

श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरू टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था और “मैन आफ द मैच” चुने गए थे। उन्होंने पहली पारी में 92 रन जबकि दूसरी पारी में 67 रन बनाए थे। वे डे-नाइट टेस्ट के एक ही मैच में दो अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।

चिन्नास्वामी की पिच पर जहां गेंदबाजों के लिए असमान उछाल थी। वैसे पिच पर अय्यर ने पहली पारी में 98 गेंदों पर 92 रन की तेज-तर्रार पारी खेली और टीम इंडिया को 252 तक पहुंचाया। दूसरी इनिंग में उन्होंने 67 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने श्रीलंका को 477 रनों का लक्ष्य दिया।

जब गावस्कर से अय्यर के बारे में पूछा गया कि क्या वो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के लिए अगली बड़ी चीज साबित होंगे तो उन्होंने कहा “हां जरूर वो ऐसे नजर आ रहे हैं। क्योंकि जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे हैं ये बेहद आकर्षक है। उनके पास जिस तरह के शाट्स हैं वे एक अच्छे युवा खिलाड़ी के तौर पर नजर आते हैं। इसलिए सभी पहलूओं को देखते हुए कहा सकता है कि अगले 6-8 महीनों में भारतीय क्रिकेट के लिए वो अगली बड़ी चीज साबित होंगे। अकेले गावस्कर नहीं हैं जो अय्यर की बल्लेबाजी की तारीफ कर रहे हैं। एनसीए हेड और पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी अय्यर के बल्लेबाजी की तारीफ की और भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Next Post

भारत-रूस तेल सौदा: अमेरिका बोला- हमारे प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं, लेकिन इतिहास याद रखेगा तब आप किधर खड़े थे

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 16 मार्च 2022। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लगे प्रतिबंधों के बाद रूस की ओर से भारत को रियायती दरों पर कच्चे तेल की पेशकश की गई है। भारत इस प्रस्ताव पर अभी विचार ही कर रहा है, लेकिन इससे पहले ही भारत के […]

You May Like

भारत के सख्त एक्शन पर से पाक में खलबली, राजनयिक संबंधों पर बुलाई NSC बैठक....|....देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन: नक्सलियों की खैर नहीं, 1,000 को घेरा, 5 को किया ढेर....|....पाकिस्तान नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश, अटारी बाॅर्डर पर लगी भीड़....|....उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का एक जवान बलिदान; गोलीबारी जारी....|....पहलगाम हमले पर पाक फिल्म इंडस्ट्री से आया पहला रिएक्शन, इस एक्ट्रेस ने जताया दुख; बोलीं- दर्द सिर्फ उनका नहीं....|....'ISIS कश्मीर' ने भारतीय कोच गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस से की शिकायत....|....आईसीएल फिनकॉर्प ने की 100 करोड़ रुपये के एनसीडी की घोषणा ....|....पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"