
इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 16 जनवरी 2022। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के इस वीकेंड का वार में एक बार फिर होस्ट सलमान खान घरवालों को अपना रौद्र रूप दिखाने वाले हैं. एक-दो या नहीं, इस वीकेंड का वार में कई कंटेस्टेंट सलमान खान के निशाने पर हैं. जिनमें तेजस्वी प्रकाश से लेकर राखी सावंत का नाम भी शामिल है. जी हां, बिग बॉस 15 के शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने राखी सावंत की क्लास भी लगा दी. सलमान खान ने ना सिर्फ राखी सावंत को फटकार लगाई, बल्की उनके एंटरटेनमेंट के तरीके को भी बोरिंग बताया है.
राखी सावंत के लिए सलमान खान की फटकार एक बड़ा सबक साबित होने वाला है, क्योंकि अब तक सलमान हमेशा राखी का साथ देते देखे गए हैं. ऐसे में राखी अपने एंटरटेनमेंट के तरीके में कितना बदलाव करती हैं, यह भी देखने लायक होगा. शो का एक प्रोमो वीडिया भी जारी किया गया है, जिसमें सलमान खान को राखी सावंत की क्लास लगाते देखा जा सकता है.
इस पर राखी अपनी सफाई देने की कोशिश करती हैं और कहती हैं- ‘करण कुंद्रा, तेजस्वी के बॉयफ्रेंड हैं. वे काफी इमोशनल हो जाते हैं.’ इस पर सलमान राखी से कहते हैं- ‘आपके कहने का मतलब है कि तेजस्वी करण के लिए खतरा हैं. आप ये कहना चाहती हैं?’ इस पर राखी भी हामी भरती हैं. बीते दिनों राखी सावंत को करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को यह सलाह देते भी देखा गया था कि उन्हें एक-दूसरे से अपनी नजदीकियां कम कर लेना चाहिए। तेजस्वी-करण को दी राखी की इस सलाह पर भी सलमान खान सवाल उठाते हैं, जिस पर राखी कहती हैं- ‘सर इन दोनों को दिन भर चिपके देखती हूं, तो मुझे कुछ होता है. इनका ज्यादा ही हो रहा था. मुझे इनसे जलन होती है.’ जिस पर सलमान राखी को फटकार लगाते हुए कहते हैं- ‘आप नेटवर्क को जानती हैं, जीतेंगे तो करण ही. आपको इतना सब कैसे पता है, जबकि इतना तो शो को बनाने वाले भी नहीं जानते. आप दूसरों के बजाय खुद पर फोकस क्यों नहीं करतीं. जब आप आई थीं, एंटरटेनमेंट कर रही थीं, लेकिन अब बोरियत हो रही है।